27.4 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

स्वास्थ्य मंत्री तेजप्रताप के निरीक्षण में लेट पकड़ाये दो दर्जन बाबू व अफसर, दी सख्त चेतावनी

स्वास्थ्य मंत्री तेजप्रताप के निरीक्षण में लेट पकड़ाये दो दर्जन बाबू व अफसर, दी सख्त चेतावनीविभाग में बायोमेट्री व सीसीटी लगाने का दिया निर्देशविभाग का किया औचक निरीक्षण, अनुपस्थित कर्मियों को सख्त चेतावनीसंवाददाता,पटनास्वास्थ्य मंत्री तेज प्रताप यादव ने सोमवार को देर से दफ्तर आने वाले कर्मचारियों व हाकिमों को समय पर आने की चेतावनी दी […]

स्वास्थ्य मंत्री तेजप्रताप के निरीक्षण में लेट पकड़ाये दो दर्जन बाबू व अफसर, दी सख्त चेतावनीविभाग में बायोमेट्री व सीसीटी लगाने का दिया निर्देशविभाग का किया औचक निरीक्षण, अनुपस्थित कर्मियों को सख्त चेतावनीसंवाददाता,पटनास्वास्थ्य मंत्री तेज प्रताप यादव ने सोमवार को देर से दफ्तर आने वाले कर्मचारियों व हाकिमों को समय पर आने की चेतावनी दी है. मंत्री ने कहा कि देर से आने वाले कर्मियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जायेगी. सोमवार को दफ्तर खुलने के करीब 45 मिनट बाद मंत्री ने विभाग का औचक निरीक्षण किया. निरीक्षण के दौरान वे कई सेक्शन में गये और एक-एक कर्मचारियों के बारे में पूछा. इस दौरान कुछ कर्मचारी अनुपस्थित पाये गये, जिनको समय पर आने की सख्त हिदायत दी. िनरीक्षण के बाद वे अपने कमरे में आये और सभी कर्मचारियों की उपस्थिति पंजी मंगवायी. देर से आने वाले कर्मियों के नाम नोट किये गये और उन्हें कड़ी चेतावनी दी गयी. कार्यभार संभालने के बाद स्वास्थ्य मंत्री ने तीसरी बार विभाग का औचक निरीक्षण किया. उन्होंने निर्देश दिया कि हर हाल में सभी कर्मचारी व अधिकारी 9.30 बजे अपने कार्यस्थल पर मौजूद हो जाये और शाम छह बजे तक रहें. इसके साथ ही उन्होंने कहा कि विभाग में बायोमेट्रिक सिस्टम लगाया जाये जिससे कि कर्मचारियों की समय पर उपस्थिति सुनिश्चत की जा सके. इसके अलावा विभाग में सीसीटी लगाने का भी निर्देश दिया जिससे कर्मचारियों व बाहरी व्यक्तियों के विभाग में प्रवेश पर नजर रखी जा सके. उन्होंने चेतावनी दी कि हर हाल में कर्माचारी 9.30 बजे कार्यालय पहुंच जाय.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें