बीसीए ने शुरू की क्रिकेट की एबीसीखेल संवाददाता, पटनाबिहार में क्रिकेट जनवरी के आखिरी सप्ताह से शुरू होगा. बीसीए सचिव रविशंकर प्रसाद सिंह की ओर से मिली जानकारी के अनुसार 28 जनवरी से इंटर डिस्ट्रिक्ट अंडर-16 श्यामल सिन्हा क्रिकेट शुरू होगा. यह टूर्नामेंट आठ जिलों में नॉकआउट आधार पर कराया जायेगा. इसके बाद नॉक आउट से चुनी गयीं टॉप-आठ टीमों के बीच लीग मुकाबले खगड़िया में खेले जायेंगे. इसी प्रकार अंडर-19 रणधीर वर्मा टूर्नामेंट 15 से 19 फरवरी तक होने की संभावना है.इस बारे में संयुक्त सचिव नीरज राठौर ने बताया कि बीसीए ने अपने जिला संघों से बात है. इंटर डिस्ट्रिक्ट अंडर-16 टूर्नामेंट 23 जनवरी से ही शुरू करना था, पर ज्यादातर जगहों पर 26 जनवरी के परेड के कारण मैदान खाली नहीं हैं. इसलिए अब टूर्नामेंट 28 जनवरी से शुरू कराने की प्लानिंग है.गौरतलब है कि बिहार में क्रिकेट संघों का विवाद शनिवार को बीसीसीआइ के हेड ऑफ ऑपरेशंस रत्नाकर शेट्टी के बयान के बाद खत्म हो गया और रविवार से बिहार क्रिकेट एसोसिएशन (बीसीए) क्रिकेट शुरू कराने के मुहीम में लग गया. इसके लिए पटना में बीसीए के सचिव रविशंकर प्रसाद सिंह, संयुक्त सचिव नीरज राठौर और कोषाध्यक्ष राम कुमार सहित अन्य सदस्यों ने बैठक की तथा बिहार में क्रिकेट को जमीनी स्तर से शुरुआत करने पर चर्चा की.मोइनुल हक स्टेडियम की मांगरविशंकर प्रसाद ने कहा कि बीसीए और बीसीसीआइ बिहार में क्रिकेट शुरू कराने के लिए कम-से-कम एक स्टेडियम 33 साल के लीज पर लेने की मांग कर रहा है, ताकि क्रिकेट शुरू कराने से पहले कम-से-कम चार टर्फ विकेटवाले प्रैक्टिस पिच बनाये जा सकें. उन्होंने कहा कि जब तक बीसीए को स्टेडियम लीज पर नहीं मिलता, वहां अन्य निजी टूर्नामेंट होते रहेंगे. इससे पिच को तो नुकासान होगा ही, युवा क्रिकेटरों के प्रैक्टिस पर भी असर पड़ेगा. उन्होंने आगे बताया कि बीसीए अध्यक्ष और राज्य के वित्तमंत्री अब्दुल बारी सिद्दकी की अगुआई में बीसीए बिहार सरकार से मोइनुल हक स्टेडियम लीज पर देने की मांग करेगा, क्योंकि बिहार में यही स्टेडियम टर्फ विकेटवाला है और यदि अन्य कोई स्टेडियम लीज पर मिलता है, तो उसे टर्फ विकेट बनाने में करीब तीन-चार महीने और खर्च हो जायेंगे.जमीनी सुधार के लिए बन रही है सब कमेटीश्री प्रसाद ने बताया कि 15 साल से बंद पड़े क्रिकेट को फिर से रफ्तार देने के लिए जमीनी स्तर पर काम करना होगा. इसके लिए कई सब कमेटियां बनायी जा रही हैं. इनमें टूर्नामेंट कमेटी मुख्य भूमिका निभायेगी. इसमें अंडर-16, अंडर-19, अंडर-23 और महिला क्रिकेट के आयोजनों के लिए अलग-अलग सब-कमेटी बनायी जायेंगी. इसके अलावा अंपायरों का पैनल, इंफ्रास्ट्रचर पैनल, लीगल पैनल, डिसीप्लीन पैनल, कोचिंग पैनल, फिनांसशियल पैनल, सर्च हंट पैनल, कोचिंग पैनल, स्टैटिक्स पैनल आदि बनाये जायेंगे. इन सबका काम अलग-अलग डिवाइड कर दिया जायेगा. और ये अपनी रिपोर्ट समय-समय पर कोर कमेटी को देते रहेंगे. इनके रिपोर्ट के हिसाब से ही आगे के विकास कार्य किये जायेंगे.अंपायरों और पूर्व खिलाड़ियों को मौकाइस पैनल को तैयार करने में मुख्य रूप से पूर्व रणजी खिलाड़ियों और अंपायरों को तरजीह दी जायेगी. इससे पूर्व खिलाड़ियों को क्रिकेट में फिर से कैरियर बनाने का मौका मिलेगा साथ ही उनके अनुभव से युवा खिलाड़ियों को भी फायदा होेगा.
BREAKING NEWS
बीसीए ने शुरू की क्रिकेट की एबीसी
बीसीए ने शुरू की क्रिकेट की एबीसीखेल संवाददाता, पटनाबिहार में क्रिकेट जनवरी के आखिरी सप्ताह से शुरू होगा. बीसीए सचिव रविशंकर प्रसाद सिंह की ओर से मिली जानकारी के अनुसार 28 जनवरी से इंटर डिस्ट्रिक्ट अंडर-16 श्यामल सिन्हा क्रिकेट शुरू होगा. यह टूर्नामेंट आठ जिलों में नॉकआउट आधार पर कराया जायेगा. इसके बाद नॉक आउट […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement