Advertisement
थावे में विवाहिता को जला कर मार डाला
गोपालगंज : थावे थाने के खानपुर गांव में ससुरालवालों ने दहेज में बाइक नहीं मिलने पर महिला की जला कर हत्या कर दी. मंगलवार की देर शाम सदर अस्पताल में महिला की मौत हुई. घटना के बाद आरोपित पति और ससुराल के अन्य लोग फरार हो गये. पुलिस ने सदर अस्पताल से महिला के शव […]
गोपालगंज : थावे थाने के खानपुर गांव में ससुरालवालों ने दहेज में बाइक नहीं मिलने पर महिला की जला कर हत्या कर दी. मंगलवार की देर शाम सदर अस्पताल में महिला की मौत हुई. घटना के बाद आरोपित पति और ससुराल के अन्य लोग फरार हो गये.
पुलिस ने सदर अस्पताल से महिला के शव को बरामद कर घटना की जांच शुरू कर दी है. मृतक महिला खानपुर गांव के नसरुद्दीन अंसारी उर्फ नजीब अंसारी की पत्नी 22 वर्षीया रोशन तारा थी. तीन साल पहले सिधवलिया थाने के शेरिया निवासी नसरुदीन अंसारी ने अपनी पुत्री की शादी खानपुर गांव में की थी.
शादी के बाद से ही ससुरालवाले दहेज में बाइक के लिए 50 हजार रुपये की मांग करने लगे. पैसे नहीं देने पर महिला को तरह – तरह से घर में प्रताड़ित करते थे. हत्या के दो दिन पहले से महिला का खाना-पीना बंद कर दिया गया था. मौत के पहले महिला ने पुलिस को फर्द बयान दिया है.
पुलिस ने मृतक महिला के दिये गये बयान पर पति सहित ससुराल के छह लोगों को आरोपित बनाया गया है. इनकी गिरफ्तारी के लिए छापेमारी की जा रही है. रात होने के कारण महिला के शव का पोस्टमार्टम नहीं कराया जा सका. पुलिस ने बुधवार को पोस्टमार्टम कराने की बात कही.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement