गोपालगंज : एसपी के जनता दरबार में गुरुवार को भीड़ उमड़ पड़ी थी. डीएसपी मुख्यालय नरेश चंद्र मिश्रा, सदर इंस्पेक्टर केके मांझी, महिला थानाध्यक्ष सरिता कुमारी, महिला हेल्पलाइन के एके ठाकुर ने समस्याओं को सुना तथा संबंधित थानों को कार्रवाई के लिए निर्देश दिया. सबसे अधिक जमीन विवाद तथा प्रताड़ना एवं छेड़खानी के मामले आये. चार पुलिसकर्मियों के खिलाफ भी मामले आये थे. पुलिस अधिकारियों ने इसे गंभीरता से लेते हुए कार्रवाई का आदेश दिया है.
बैकुंठपुर थाने की किरण कुमारी (काल्पनिक छात्रा) ने अपने एक पड़ोसी के खिलाफ छेड़खानी करने व विरोध करने पर तेजाब से जलाने की धमकी देने का आरोप लगाया है. वहीं, मांझा थाना क्षेत्र की दो छात्राओं ने कुचायकोट के एक छात्र तथा विजयीपुर की तीन छात्राओं ने मनचलों पर छेड़खानी तथा धमकी देने का आरोप लगाते हुए रक्षा की गुहार लगायी है. वहीं, शहर के मुमताज अंसारी तथा दिनेश कुमार ने पड़ोसियों द्वारा जबरन जमीन हड़प लेने का आरोप लगाते हुए रक्षा की गुहार लगायी है.