27.4 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

सरपंच से लेकर पंच तक के बकाया राशि का होगा भुगतान

सरपंच से लेकर पंच तक के बकाया राशि का होगा भुगतानगोपालगज. नववर्ष ग्राम कचहरी के लिए एक नया उजाला लेकर आया है. कई महीनों से बकाया का भुगतान आवंटन कर दिया है. विभाग ने ग्राम कचहरी के निर्वाचित जनप्रतिनिधियों को अब प्रति माह की निर्धारित दर से राशि मिलेगी. सरकार ने प्रथम छमाही के लिए […]

सरपंच से लेकर पंच तक के बकाया राशि का होगा भुगतानगोपालगज. नववर्ष ग्राम कचहरी के लिए एक नया उजाला लेकर आया है. कई महीनों से बकाया का भुगतान आवंटन कर दिया है. विभाग ने ग्राम कचहरी के निर्वाचित जनप्रतिनिधियों को अब प्रति माह की निर्धारित दर से राशि मिलेगी. सरकार ने प्रथम छमाही के लिए सभी 234 पंचायतों के सरपंच, उपसरपंच तथा पंच के लिए एक करोड़ 40 लाख की राशि आवंटित कर दी है. आधिकारिक सूत्रों ने बताया कि पूर्व की अपेक्षा इस साल पंचायती राज विभाग ने ग्राम कचहरी के सभी जनप्रतिनिधियों को अधिक राशि देने का निर्णय लिया है. इसके तहत प्रत्येक सरपंच को 2500, उपसरपंच को 1200 और पंचों 500 रुपये प्रति माह नियत भत्ता देने के लिए यह आवंटन दिया गया है. साथ ही निर्देश दिया गया है जनवरी तक राशि का भुगतान कर दिया जाये. पहली बार सरपंच को 2500 रुपये मिलेगा, जबकि इससे पहले सरपंच को 1200 रुपये, उपसरपंच को 600 रुपये तथा पंचों को 200 का भत्ता मिलता था.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें