सहकारिता से बदलेगा बिहार का नक्शा: आलोक मेहता मीरगंज. सहकारिता और सहकारिता से जुड़े लोगों से बिहार का नक्शा बदल सकता है. सहकारिता विभाग नहीं आंदोलन है. इसमें ऐसे मिजाज के लोग हैं जिनसे बिहार भविष्य संवर सकता है. जरूरत है सक्रिय बदलने व कायदे -कानून में स्टिक रहने की. ये बातें सहकारिता मंत्री आलोक कुमार मेहता ने हथुआ में दी गोपालगंज सेंट्रल को-ऑपरेटिव बैंक लिमिटेड के नवनिर्मित कार्यालय के उद्घाटन समारोह में कहीं. उन्हाेंने कहा कि उद्घाटन के बहाने हथुआ की ऐतिहासिक धरती पर आया हूं. किसानों के धन क्रय की समस्या पर उन्होंने कहा कि यथाशीघ्र विभाग से इसका समाधान कराया जायेगा. बिहार कृषि प्रधान राज्य है, इसलिए किसानों की समस्याओं के लिए सरकार प्रतिबद्ध है. दूसरे राज्यों से मछली,अंडा आदि अपने राज्य में आयात किया जा रहा है तो मुझे उम्मीद है कि सहकारिता के सहयोग से बिहार इस निर्यात करनेवाला राज्य बनेगा. हम उस दिशा में आगे बढ़ रहे हैं. जरूरत है सिर्फ सहकारिता को मानकीकृत करने की. इसके पहले समारोह में विभाग के एमडी चेंद्रशेखर सिंह द्वारा मंत्री को बुके देकर सम्मानित किया गया. स्थानीय विधायक रामसेवक सिंह ने धान क्रय सहित किसानों व पैक्स की तमाम समस्याओं से मंत्री को अवगत कराया. मौके पर अध्यक्ष महेश राय, शैलेंद्र प्रताप शाही, शिवेंद्र प्रताप शाही, विजय राय, संतोष यादव, शाख प्रबंधक अमीत कुमार राय, पैक्स अध्यक्ष चंद्रभान सिंह, रवींद्र पांडेय आदि मौजूद थे.
सहकारिता से बदलेगा बिहार का नक्शा: आलोक मेहता
सहकारिता से बदलेगा बिहार का नक्शा: आलोक मेहता मीरगंज. सहकारिता और सहकारिता से जुड़े लोगों से बिहार का नक्शा बदल सकता है. सहकारिता विभाग नहीं आंदोलन है. इसमें ऐसे मिजाज के लोग हैं जिनसे बिहार भविष्य संवर सकता है. जरूरत है सक्रिय बदलने व कायदे -कानून में स्टिक रहने की. ये बातें सहकारिता मंत्री आलोक […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement