21.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

गया में हथियार के साथ झारखंड के सिपाही सहित चार गिरफ्तार

गया में हथियार के साथ झारखंड के सिपाही सहित चार गिरफ्तारफोटो-गया 99-गया जिले के खिजरसराय थाने की पुलिस की हिरासत में (दायें से) रामभवन कुमार, सिपाही पंकज सिंह, विनेश यादव व रवींद्र यादव के साथ पीछे खड़ा चौकीदार.झारखंड डीजीपी कार्यालय में पोस्टेड है सिपाही पंकज सिंहगया के टिकारी थाने के नोनी गांव का रहनेवाला है […]

गया में हथियार के साथ झारखंड के सिपाही सहित चार गिरफ्तारफोटो-गया 99-गया जिले के खिजरसराय थाने की पुलिस की हिरासत में (दायें से) रामभवन कुमार, सिपाही पंकज सिंह, विनेश यादव व रवींद्र यादव के साथ पीछे खड़ा चौकीदार.झारखंड डीजीपी कार्यालय में पोस्टेड है सिपाही पंकज सिंहगया के टिकारी थाने के नोनी गांव का रहनेवाला है जवानचारों के विरुद्ध खिजरसराय थाने में प्राथमिकी दर्जसंवाददाता, गयाबिहार के गया जिले के खिजरसराय थाने के रमनबिगहा गांव में रवींद्र यादव के घर में पुलिस टीम ने शनिवार की देर रात छापेमारी की. पुलिस टीम ने दो राइफल व एक देसी पस्टिल के साथ चार लोगों को गिरफ्तार किया. पकड़े गये लोगों की पहचान झारखंड के डीजीपी कार्यालय में पोस्टेड सिपाही पंकज सिंह, रमनबिगहा गांव के रवींद्र यादव, पचोई गांव के रामभवन कुमार व मई गांव के विनेश यादव के रूप में की गयी है. सिपाही पंकज टिकारी (गया) थाने के नोनी गांव का रहनेवाला है. उसका ससुराल रमनबिगहा गांव के पड़ोस में स्थित पाठक बिगहा में है. चारों के विरुद्ध खिजरसराय थानाध्यक्ष गौरव सिंधु ने धारा-216 (ए), 120 (बी) व आर्म्स एक्ट 25 (1/बी), 9/26/35 के तहत प्राथमिकी दर्ज की. रविवार को चारों को गया कोर्ट के मज्ट्रिरेट के सामने पेश किया गया. कोर्ट ने चारों को सेंट्रल जेल भेज दिया. इधर, पंकज ने बताया कि करीब चार वर्ष पहले उसकी बहाली झारखंड पुलिस में हुई थी. वह फिलहाल डीजीपी (झारखंड) के कार्यालय में स्थित विशेष शाखा की एसपी (नक्सल) संगीता कुमारी के चैंबर के बाहर स्टिक के पद पर पोस्टेड है.23 को छुट्टी लेकर आया था ससुरालएसएसपी गरिमा मलिक ने बताया कि हथियारों के साथ पकड़ाये चारों से पूछताछ की गयी. पंकज सिंह ने बताया कि वह झारखंड पुलिस बल का जवान है और डीजीपी (झारखंड) के कार्यालय में पोस्टेड है. वह विगत 23 दिसंबर को छुट्टी लेकर ससुराल आया था. सिपाही पंकज व तीनों लोगों का इतिहास खंगालने के लिए खिजरसराय, अतरी व नीमचक बथानी सहित आसपास के थानों की पुलिस जुटी है.किसी घटना को अंजाम देने के लिए जुटे थे चारों!एसएसपी ने बताया कि खिजरसराय थानाध्यक्ष गौरव सिंधु व सब इंस्पेक्टर कृष्ण कुमार मामले की छानबीन में जुटे हैं. जानकारी मिली है कि जमीन के विवाद को लेकर अपनी दबंगता या किसी आपराधिक घटना को अंजाम देने के लिए चारों एक ही घर में जुटे थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें