आठ सौ अनुदेशकों की होगी बहाली, भरे जायेंगे आईटीआई के खाली पदराज्य कर्मचारी चयन आयोग से किया गया है अनुरोध संवाददातापटना. राज्य सरकार प्रदेश में आठ सौ अनुदेशकों की बहाली करने जा रही है. युवाओं के कौशल विकास को गति देने के लिए सभी जिला में महिला आईटीआई तथा सभी अनुमंडलों में आईटीआई खोला जायेगा. अनुदेशकों को इसी आइटीआइ में नियुक्ति की जायेगी. 791 अनुदेशकों की नियुक्ति के लिए श्रम संसाधन विभाग ने राज्य कर्मचारी चयन आयोग को अधियाचना भेजी है. राज्य के आईटीआई में अनुदेशकों का 1376 पद स्वीकृत है. स्वीकृत पद के विरुद्ध मात्र 380 पद ही स्वीकृत है. 219 अनुबंध पर कार्यरत हैं. अनुदेशकों का पद खाली रहने से काफी परेशानी हो रही है. खाली पदों पर नियुक्ति के लिए विभाग ने मार्च में ही आयोग को अधियाचना भेजी है. मालूम हो कि कौशल विकास मिशन के जरिए विभाग ने एक बड़ी योजना बनाई है. नयी नियुक्ति के अलावा नया आईटीआई तो खोला ही जाएगा इसके अलावा मौजूदा आईटीआई में मूलभूत सुविधा उपलब्ध कराया जाएगा. आईटीआई में अब मुख्य रुप में विद्युत, फीटर एवं डीजल मैकेनिक में नामांकन लिया जाता है. पुराने और परंपरागत ट्रेड जिनका अब डिमांड नहीं है वैसे ट्रेड को बंद कर दिया गया है. उसकी जगह इलेक्ट्रानिक्स, मोटर मैकेनिक कंप्युटर आदि को बढ़ावा दिया जा रहा है.आईटीआई को अपग्रेड किया जा रहा है. इसपर चालू वर्ष में 4 करोड़ खर्च करने का लक्ष्य है. भारत सरकार का टूल्स रुम पटना व जमशेदपुर में है. इसी के तर्ज पर आईटीअाई को बनाया जाएगा.
BREAKING NEWS
आठ सौ अनुदेशकों की होगी बहाली, भरे जायेंगे आईटीआई के खाली पद
आठ सौ अनुदेशकों की होगी बहाली, भरे जायेंगे आईटीआई के खाली पदराज्य कर्मचारी चयन आयोग से किया गया है अनुरोध संवाददातापटना. राज्य सरकार प्रदेश में आठ सौ अनुदेशकों की बहाली करने जा रही है. युवाओं के कौशल विकास को गति देने के लिए सभी जिला में महिला आईटीआई तथा सभी अनुमंडलों में आईटीआई खोला जायेगा. […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement