थरहुट विकास अभिकरण थारुओं के अलावा अन्य जनजातियों को भी देगा व्यावसायिक प्रशिक्षणअभिकरण थारु व अनुसूचित जाति-जनजाति के छात्रों को विभिन्न प्रतियोगिता- परीक्षा की करायेगा तैयारी पश्चिम चंपारण के दो थारु जनजाति विद्यालयों की आधारभूत संरचना का होगा विकास दलित टोलों में बनेंगे सामुदायिक-भवन, टीवी सेट्स भी लगाये जायेंगे : संतोष कुमार निराला संवाददाता, पटना बिहार के सिर्फ आदिवासी व थारु जाति के छात्रों को ही नहीं, बल्कि अन्य जन जातियों के छात्रों को भी थरहुट विकास अभिकरण व्यावसायिक प्रशिक्षण देगा. उक्त जानकारी रविवार को अनुसूचित जाति-जनजाति कल्याण मंत्री संतोष कुमार निराला के दी. उन्होंने बताया कि अभिकरण को अनुसूचित जाति-जनजाति के छात्रों के विभिन्न प्रतियोगिता- परीक्षा की तैयारी के लिए भी विशेष प्रशिक्षण देने को कहा गया है. फिलहाल अभिकरण किराये के मकान में ही परीक्षा पूर्व प्रशिक्षण केंद्र चलायेगा. परीक्षा पूर्व प्रशिक्षण केंद्र के लिए भवन निर्माण विभाग को नया भवन बनबाने या नया मकान एलॉट करने को लिखा जायेगा. उन्होंने बताया कि पश्चिम चंपारण में थारु जनजाति विद्यालयों की आधारभूत संरचना का भी विकास किया जायेगा. पश्चिम चंपारण के दो थारु जनजाति विद्यालयों का हाल ही में शिक्षा विभाग ने अधिग्रहण किया है. दोनों स्कूलों की आधारभूत संरचना का विकास जनजाति विकास मद की राशि से किया जायेगा. उन्होंने बताया कि अनुसूचित जाति जनजाति के छात्रों के लिए बने आवासीय विद्यालयों के भवनों की मरम्मत भी करायी जायेगी. मरम्मत के पश्चात आवासीय छात्रावासों के रख-रखाव का जिम्मा स्कूलों के प्रधानाध्यापकों को सौंपा जायेगा. सूबे के सभी दलित टोलों में विभाग सामुदायिक-भवन ही नहीं बनवायेगा, बल्कि उन्हें टीवी सेट्सों से लैस भी किया जायेगा.
BREAKING NEWS
थरहुट विकास अभिकरण थारुओं के अलावा अन्य जनजातियों को भी देगा व्यावसायिक प्रशक्षिण
थरहुट विकास अभिकरण थारुओं के अलावा अन्य जनजातियों को भी देगा व्यावसायिक प्रशिक्षणअभिकरण थारु व अनुसूचित जाति-जनजाति के छात्रों को विभिन्न प्रतियोगिता- परीक्षा की करायेगा तैयारी पश्चिम चंपारण के दो थारु जनजाति विद्यालयों की आधारभूत संरचना का होगा विकास दलित टोलों में बनेंगे सामुदायिक-भवन, टीवी सेट्स भी लगाये जायेंगे : संतोष कुमार निराला संवाददाता, पटना […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement