धान खरीद घोटाले की हो सीबीआइ जांच : पप्पू यादवपटना. जन अधिकार पार्टी (लो) के संरक्षक और सांसद राजेश रंजन उर्फ पप्पू यादव ने धान खरीद में घोटाले की सीबीआई जांच की मांग की है. उन्होंने कहा कि सीएजी की रिपोर्ट में इस तथ्य का खुलासा हुआ है कि हजारों टन धान की ढुलाई मोटरसाइकिल, अॉटो, रिक्शा, टैक्सी, ठेला, जुगाड़ और कार से की गयी. श्री यादव ने कहा कि सीएजी की रिपोर्ट में 2009 से 2014 तक सिलसिलेवार घोटाले का जिक्र किया गया है. न्यूनतम समर्थन मूल्य, बोनस, मील मालिकों का भुगतान, किसानों को मिली राशि में किए गए घोटाले का जिक्र किया गया है. न्यूनतम समर्थन मूल्य के नाम पर ही 18 हजार करोड़ का घोटाला हुआ है. इसमें लाभुकों की पहचान नहीं बतायी गयी है. भूसी, राइस ब्रान व अन्य उत्पादों में घोटाले की भी चर्चा की गयी है. किसानों के कल्याण के लिए नाम लूट मची है. धान की कटनी हो रही है पर अभी तक डीजल अनुदान का भुगतान नहीं हुआ है. राज्य सरकार ने अभी तक किसानों के लिए बोनस की घोषणा नहीं की है. आधिकारिक रूप से धान की खरीद पांच नवंबर से ही शुरू हो गयी है. जन अधिकार पार्टी किसानों के हित के लिए लड़ाई लड़ेगी. किसानों के बोनस व डीजल अनुदान के लिए पार्टी आंदोलन प्रखंड स्तर पर चलाएगी.
BREAKING NEWS
धान खरीद घोटाले की हो सीबीआइ जांच : पप्पू यादव
धान खरीद घोटाले की हो सीबीआइ जांच : पप्पू यादवपटना. जन अधिकार पार्टी (लो) के संरक्षक और सांसद राजेश रंजन उर्फ पप्पू यादव ने धान खरीद में घोटाले की सीबीआई जांच की मांग की है. उन्होंने कहा कि सीएजी की रिपोर्ट में इस तथ्य का खुलासा हुआ है कि हजारों टन धान की ढुलाई मोटरसाइकिल, […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement