पॉलीटिकल टूल्स के रूप में भगवान राम का इस्तेमाल कर रही भाजपा : सीएमराम मंदिर के निर्माण को लेकर भाजपा व आरएसएस हो चुकी है एक्सपोज्ड भाजपा-आरएसएस का धर्म और आस्था से कोई लेना देना नहींसंवाददाता, पटना मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने एक बार फिर कहा है कि भाजपा और आरएसएस को भगवान राम में कोई आस्था नहीं हैै. वे भगवान राम को एक टूल्स की तरह इस्तेमाल करना चाहते हैं. यह लोगों को स्वीकार नहीं होगा. मुख्यमंत्री डॉ भीमराव आंबेडकर की पुण्यतिथि के अवसर पर आयोजित राजकीय समारोह में भाग लेने के बाद पत्रकारों से बातचीत कर रहे थे. उन्होंने कहा कि भगवान राम के प्रति आस्था सिर्फ भाजपा के सदस्यों को नहीं है, देश में बहुसंख्यक लोगों की आस्था है. सभी की श्रद्धा है. लोगों की भगवान राम के प्रति जो श्रद्धा है, उसको उभारकर इसका राजनीतिक लाभ भाजपा एवं आरएसएस लेना चाहती है. इसलिए समय–समय पर ये इस मसले को उभारते हैं. यह तो इनका पॉलीटिकल लाइन है. भाजपा व आरएसएस का धर्म और आस्था से कोई लेना–देना नहीं है. उन्होंने कहा कि अच्छा है कि सब लोग भगवान राम के मंदिर निर्माण की तारीख पूछ रहे हैं, भाजपा तारीख बता दें. राम मंदिर निर्माण का आरएसएस और भाजपा के लोग राजनीतिकरण करते रहे हैं और हमेशा इस मुद्दे को जिंदा रखना चाहते हैं. अब उत्तर प्रदेश का चुनाव आने वाला है. इसलिए इस मुद्दे को फिर से जिंदा रखने की कोशिश शुरू कर दी है. मुख्यमंत्री ने कहा कि भाजपा का नारा है कि , ‘राम लला हम आयेंगे, मंदिर वहीं बनायेंगे, तारीख नहीं बतायेंगे. अब इस बात को लेकर चारो तरफ से लोग मांग करने लगे हैं कि तारीख बतायें. उन्होंने कहा कि स्वभाविक है कि भाजपा को इसका जवाब देना चाहिए. वैसे मंदिर का निर्माण और जो स्थल है, वह तय है. मंदिर का निर्माण या तो कोर्ट के फैसले से होगा या फिर दोनों पक्षों की आपसी रजामंदी से ही होगा. इस बात को जानते हुए भी इस मुद्दे को बार-बार छेड़ते हैं. अब चारो तरफ से मांग उठ रही है कि मंदिर बनाइयेगा तो कब बनाइयेगा. मुख्यमंत्री ने कहा कि भाजपा व आरएसएस और इनसे जुड़े हुए सभी संगठन अब मंदिर निर्माण को लेकर एक्सपोज्ड हो चुके हैं. पत्रकारों द्वारा मधेश समस्याओं पर पूछे जाने पर मुख्यमंत्री ने कहा कि नेपाल से लोग आकर भारत में मिलते रहते हैं. इसमें कोई नयी बात नहीं है. तराई इलाके के लोग भी आकर देश के विभिन्न दलों के नेताओं से मिल रहे हैं. मिलकर उनके मन में जो बात होगी वे कहेंगे.
BREAKING NEWS
पॉलीटिकल टूल्स के रूप में भगवान राम का इस्तेमाल कर रही भाजपा : सीएम
पॉलीटिकल टूल्स के रूप में भगवान राम का इस्तेमाल कर रही भाजपा : सीएमराम मंदिर के निर्माण को लेकर भाजपा व आरएसएस हो चुकी है एक्सपोज्ड भाजपा-आरएसएस का धर्म और आस्था से कोई लेना देना नहींसंवाददाता, पटना मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने एक बार फिर कहा है कि भाजपा और आरएसएस को भगवान राम में कोई […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement