न्यू वेलेंसिया ने बार्सीलोना को बराबरी पर रोका, रियाल मैड्रिड जीतामैड्रिड. सेंटी माइना के अंतिम लम्हों में दागे गोल की बदौलत न्यू वेलेंसिया ने यहां ला लीगा में अपने घरेलू मैदान पर यूरोपीय चैंपियन बार्सीलोना को 1-1 से बराबरी पर रोक दिया. लुई सुआरेज के विवादास्पद गोल की मदद से बार्सीलोना ने बढ़त बनायी थी, लेकिन माइना ने मैच खत्म होने से पांच मिनट पहले अपनी टीम को बराबरी दिला दी. सुआरेज का गोल रीप्ले में ऑफ साइड लग रहा था. दूसरी तरफ रीयाल मैड्रिड ने अयोग्य खिलाड़ी उतारने के कारण कोपा डेल रे से बाहर किये जाने की शर्मनाक घटना के बाद वापसी करते हुए करीम बेनजेमा के दो तथा गैरेथ बेल और क्रिस्टियानो रोनाल्डो के एक-एक गोल की मदद से गेटाफे को 4-1 से हराया. रियाल मैड्रिड की टीम शीर्ष पर चल रहे बार्सीलोना से चार अंक पीछे तीसरे स्थान पर है. रियाल मैड्रिड की टीम दूसरे स्थान पर चल रहे एटलेटिको मैड्रिड से दो अंक पीछे है. उसने डिएगो गोडिन और एंटोनी ग्रिजमैन के गोल की मदद से ग्रेनाडा को 2-0 से हराया.
BREAKING NEWS
न्यू वेलेंसिया ने बार्सीलोना को बराबरी पर रोका, रियाल मैड्रिड जीता
न्यू वेलेंसिया ने बार्सीलोना को बराबरी पर रोका, रियाल मैड्रिड जीतामैड्रिड. सेंटी माइना के अंतिम लम्हों में दागे गोल की बदौलत न्यू वेलेंसिया ने यहां ला लीगा में अपने घरेलू मैदान पर यूरोपीय चैंपियन बार्सीलोना को 1-1 से बराबरी पर रोक दिया. लुई सुआरेज के विवादास्पद गोल की मदद से बार्सीलोना ने बढ़त बनायी थी, […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement