दो फेज में नहीं होगा एआइपीएमटी, अगले सप्ताह निकलेगी आवेदन की तिथि – परीक्षा पैटर्न में कोई परिर्वतन नहीं , एक ही फेज में सारे प्रश्न होंगे आब्जेक्टिव रिंकू झा, पटनाऑल इंडिया प्री मेडिकल और प्री डेंटल एग्जामिनेशन (एआइपीएमटी) को लेकर सीबीएसइ ने स्पष्ट निर्देश जारी किया है. सीबीएसइ ने कहा है कि 2016 की एआइपीएमटी परीक्षा में किसी तरह का परिवर्तन नहीं किया जा रहा है. ना तो परीक्षा दो फेज में ली जायेगी और न ही प्राइवेट और सरकारी मेडिकल कॉलेज के एक साथ ही परीक्षा ली जायेगी. इसको लेकर जल्द ही बोर्ड की ओर से नोटिफिकेशन जारी किया जायेगा. सीबीएसइ ने पहले से चल रही अटकलों का खंडन करते हुए कहा है कि 2016 की भी एआइपीएमटी की परीक्षा पूरी तरह से 2015 के जैसा ही होगी. 10 दिसंबर के बाद कभी भी निकल सकता है आवेदन2015 में एआइपीएमटी की परीक्षा में हुए कदाचार को देखते हुए सीबीएसइ काफी सतर्क है. परीक्षा को लेकर बोर्ड में बैठकों का दौर चल रहा है. सीबीएसइ सूत्राें की मानें तो 10 दिसंबर के बाद किसी भी दिन आवेदन की तिथि घोषित की जा सकती है. आवेदन के लिए एक महीने का समय दिया जायेगा. पहले से छात्रों के बीच यह कंफ्यूजन हो रहा था कि दो फेज की परीक्षा में एक आब्जेक्टिव और दूसरे बार की परीक्षा को सब्जेक्टिव किया जायेगा. इसको लेकर बिहार के छात्रों में काफी परेशानी हो रही थी. सीबीएसइ ने कदाचार मुक्त परीक्षा के लिए ऐसा करने का प्रस्ताव रखा था. सीबीएसइ सूत्रों की मानें तो फिलहाल इस प्रस्ताव को टाल दिया गया है. कोटएआइपीएमटी की परीक्षा को लेकर छात्रों के बीच काफी कंफ्यूजन है. दो फेज में परीक्षा लेने की संभावना हो रही है. अगर परीक्षा को सब्जेक्टिव किया जायेगा तो बिहार के छात्रों के लिए बहुत ही नुकसान होगा. इस कारण हम लोग आब्जेक्टिव परीक्षा लेने का ही समर्थन कर रहे हैं. विपिन कुमार, डायरेक्टर, गोल इंस्टीच्यूट \\\\B
BREAKING NEWS
दो फेज में नहीं होगा एआइपीएमटी, अगले सप्ताह निकलेगी आवेदन की तिथि
दो फेज में नहीं होगा एआइपीएमटी, अगले सप्ताह निकलेगी आवेदन की तिथि – परीक्षा पैटर्न में कोई परिर्वतन नहीं , एक ही फेज में सारे प्रश्न होंगे आब्जेक्टिव रिंकू झा, पटनाऑल इंडिया प्री मेडिकल और प्री डेंटल एग्जामिनेशन (एआइपीएमटी) को लेकर सीबीएसइ ने स्पष्ट निर्देश जारी किया है. सीबीएसइ ने कहा है कि 2016 की […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement