महम्मदपुर में एक साथ आठ दुकानों में चोरीमहम्मदपुर. महम्मदपुर मोड पर चोरो का आतंक थमने का नाम नहीं ले रहा है. शुक्रवार की रात्रि चोरों ने एक साथ आठ दुकानों में चोरी की घटना को अंजाम दिया है. गौरतलब है कि एक पखवारा पहले भी चोरों ने दो मोबाइल दुकानों से तीन लाख से अधिक की संपत्ती की चोरी कर ली थी. घटना को लेकर दुकानदारों नें सड़क जाम व प्रदर्शन किया था, तब पुलिस ने सुरक्षा का आश्वासन देकर लोगों को शांत कराया. शुक्रवार की रात्रि टुनटुन साह, मिथिलेश कुमार, मुन्ना कुमार, मनोज साह, धनंजय साह, मुकेश कुमार, रामदेव साह, संतोष प्रसाद की दुकानों का ताला तोड़ कर चोरी कर ली गयी. कैंप लगा कर बनाया जा रहा आधार कार्डमांझा. बीआरसी के प्रांगण में कैंप लगा कर निजी कंपनी द्वारा आधार कार्ड एवं रंगीन वोटर आइडी कार्ड बनाया जा रहा है. शनिवार को 40 लोगों के कार्ड बनाये गये. इसके लिए निर्माण कंपनी 25 से 40 रुपये की वसूली कर रही है. बोर्ड की मनमानी से नहीं हुई स्क्रूटनीबरौली. बिहार विद्यालय परीक्षा समिति, पटना की मनमानी से छात्र-छात्राओं का भविष्य अधर में है. बोर्ड द्वारा शुल्क एवं आवेदन लेकर भी स्क्रूटनी नहीं की जा रही है. इसके लिए परसा गांव के जियाउद्दीन अहमद ने बिहार विद्यालय परीक्षा समिति के सचिव को पत्र लिख कर न्याय की गुहार लगायी है. आवेदन में कहा गया है कि उसकी पुत्री तबस्सुम नेशा के मैट्रिक के गणित विषय की स्क्रूटनी कराने के लिए शुल्क सहित आवेदन जमा किया गया, लेकिन अभी तक स्क्रूटनी से संबंधित कोई भी निर्णय बोर्ड नें नहीं दिया.
BREAKING NEWS
महम्मदपुर में एक साथ आठ दुकानों में चोरी
महम्मदपुर में एक साथ आठ दुकानों में चोरीमहम्मदपुर. महम्मदपुर मोड पर चोरो का आतंक थमने का नाम नहीं ले रहा है. शुक्रवार की रात्रि चोरों ने एक साथ आठ दुकानों में चोरी की घटना को अंजाम दिया है. गौरतलब है कि एक पखवारा पहले भी चोरों ने दो मोबाइल दुकानों से तीन लाख से अधिक […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement