24.2 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

जयंती पर याद किये गये देशरत्न

जयंती पर याद किये गये देशरत्नप्रशासनिक अधिकारियों सहित गण्यमान्य लोगों ने किया माल्यार्पण फोटो नं-11,12गोपालगंज. देशरत्न डाॅ राजेंद्र प्रसाद को उनकी जयंती के मौके पर याद किया गया. डाकघर चौक पर जयंती को समारोहपूर्वक मनाया गया. इस दौरान उनकी प्रतिमा पर डीएम राहुल कुमार ने माल्यार्पण किया. वहीं, अपर समाहर्ता विभागीय जांच हेमंत नाथ देव, […]

जयंती पर याद किये गये देशरत्नप्रशासनिक अधिकारियों सहित गण्यमान्य लोगों ने किया माल्यार्पण फोटो नं-11,12गोपालगंज. देशरत्न डाॅ राजेंद्र प्रसाद को उनकी जयंती के मौके पर याद किया गया. डाकघर चौक पर जयंती को समारोहपूर्वक मनाया गया. इस दौरान उनकी प्रतिमा पर डीएम राहुल कुमार ने माल्यार्पण किया. वहीं, अपर समाहर्ता विभागीय जांच हेमंत नाथ देव, उपविकास आयुक्त जीउत सिंह, नगर पर्षद की मुख्य पार्षद संजु देवी, एसडीओ मृत्युंजय कुमार, ओएसडी देवेंद्र प्रताप शाही, डीपीआरओ आलोक कुमार, कैलाश चंद्र सिन्हा, ज्योति प्रकाश वर्णवाल, परशुराम श्रीवास्तव, अनिल कुमार श्रीवास्तव, अधिवक्ता परवेज हसन सहित बिहार विकास विद्यालय के दर्जनों शिक्षक-शिक्षिकाओं के साथ-साथ विद्यालय के छात्र-छात्राएं भी मौजूद थे. माल्यार्पण कार्यक्रम के बाद डीएम ने उपस्थित लोगों को संबोधित करते हुए देशरत्न डाॅ राजेंद्र प्रसाद की जीवनी पर प्रकाश डाला. उन्होंने कहा कि देशरत्न के बताये रास्ते पर चलना ही उनकी सच्ची श्रद्धांजलि होगी. राजेंद्र प्रसाद की जीवनी को पढ़ कर बच्चों को अपने जीवन में उसे उतारना चाहिए. वहीं, मांझा प्रखंड के डीजी उच्चतर माध्यमिक विद्यालय, डुमरिया में भी देशरत्न की जयंती समारोहपूर्वक मनायी गयी. समारोह के दौरान ही गायन एवं भाषण प्रतियोगिता का आयोजन किया गया, जिसमें प्रियंका कुमारी, रौशन अली, अनूप कुमार सिंह आदि छात्र-छात्राओं का संबोधन काफी बेहतर रहा. इस मौके पर प्रधानाध्यापक प्रभात मणि त्रिपाठी, रामदेव तिवारी, विनोद मिश्र, उषा देवी, दीनानाथ प्रसाद, ओम प्रकाश दूबे, राजीव लोचन आदि प्रमुख थे. वहीं, मंच का संचालन शिक्षक आशुतोष कुमार मिश्र ने किया. बच्चों के बीच वितरित की गयीं मिठाइयां शहर के डाकघर चौराहे पर देशरत्न के जयंती समारोह में उपस्थित बच्चों के बीच आयोजन समिति के सदस्यों के द्वारा मिठाइयां और बिस्कुट का वितरण किया गया. देशरत्न की जीवनी पर बिहार विकास विद्यालय के द्वारा आयोजित भाषण प्रतियोगिता में अव्वल रहनेवाले छात्र -छात्राओं को डीएम राहुल कुमार एवं अपर समाहर्ता विभागीय जांच हेमंत नाथ देव ने पुरस्कृत कर बच्चों का हौसला बढ़ाया.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें