सिधवलिया चीनी मिल में गन्ने की पेराई एसएमएस से किसानों का चालान उपलब्ध करायेगी मिलऑनलाइन किसानों को दिया जायेगा भुगतानफोटो- 14सिधवलिया. भारत शूगर मिल, सिधवलिया ने सोमवार से अनुष्ठान के साथ नये सत्र की पेराई शुरू कर दी है. चीनी मिल में पहले दिन हजारों की संख्या में किसान गन्ना लेकर पहुंचे, जहां मशीनों के साथ किसान के ट्रैक्टर और बैलगाड़ी की भी पूजा की गयी. अनुष्ठान में मिल के महाप्रबंधक चंद्रमोहन, कार्यपालक उपाध्यक्ष शशि केडिया शामिल थे. चीनी मिल के महाप्रबंधक ने बताया कि किसानों को एसएमएस के जरीये चालान उपलब्ध कराया जायेगा. साथ ही किसानों का हर वक्त ध्यान रखा जायेगा कि उन्हें किसी तरह की कठिनाई न हो. किसानों को इस बार गन्ना गिराने के 15 दिनों में भुगतान की व्यवस्था की गयी है. चीनी मिल ने अपना 50 लाख टन गन्ना पेराई का लक्ष्य रखा है. इस मौके पर पीएम ओपी सिंह, नरविर सिंह, सुबास श्रीवास्तव, महेश अग्रवाल, डीसी झा, केन मैनेजर हरेश्वर सिंह, विजय शंकर पांडेय, किसान भानू प्रताप सिंह, डॉ कृष्ण बिहारी यादव आदि मौजूद थे.
BREAKING NEWS
सिधवलिया चीनी मिल में गन्ने की पेराई
सिधवलिया चीनी मिल में गन्ने की पेराई एसएमएस से किसानों का चालान उपलब्ध करायेगी मिलऑनलाइन किसानों को दिया जायेगा भुगतानफोटो- 14सिधवलिया. भारत शूगर मिल, सिधवलिया ने सोमवार से अनुष्ठान के साथ नये सत्र की पेराई शुरू कर दी है. चीनी मिल में पहले दिन हजारों की संख्या में किसान गन्ना लेकर पहुंचे, जहां मशीनों के […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement