24.2 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

युवा कांग्रेस अभियान चलाकर मार्गदर्शन के लिए बुजुर्गों को जोड़ेगी

युवा कांग्रेस अभियान चलाकर मार्गदर्शन के लिए बुजुर्गों को जोड़ेगी15 दिसंबर से शुरू होगा युवा स्वाभिमान व बुजुर्गों का सम्मान कार्यक्रमसंवाददाता,पटनाकांग्रेस में उपेक्षित या नाराज बुजुर्ग कांग्रेसियों को अभियान चलाकर युवा कांग्रेस जोड़ने का काम करेगी. पार्टी में उन्हें अपनी अग्रणी भूमिका निभाने व मार्गदर्शन देने के लिए उनसे आग्रह किया जायेगा. ऐसे बुजुर्ग कांग्रेसियों […]

युवा कांग्रेस अभियान चलाकर मार्गदर्शन के लिए बुजुर्गों को जोड़ेगी15 दिसंबर से शुरू होगा युवा स्वाभिमान व बुजुर्गों का सम्मान कार्यक्रमसंवाददाता,पटनाकांग्रेस में उपेक्षित या नाराज बुजुर्ग कांग्रेसियों को अभियान चलाकर युवा कांग्रेस जोड़ने का काम करेगी. पार्टी में उन्हें अपनी अग्रणी भूमिका निभाने व मार्गदर्शन देने के लिए उनसे आग्रह किया जायेगा. ऐसे बुजुर्ग कांग्रेसियों को ससम्मान लाने के लिए युवा कांग्रेस 15 दिसंबर से लोकसभा, विधान सभा व पंचायत स्तर पर अभियान चलायेगी. युवाओं की समस्याओं को ध्यान में रखते हुए उन्हें संगठन से जोड़ने का काम होगा. इसके लिए युवा कांग्रेस राज्य भर में ‘ युवा स्वाभिमान व बुजुर्गों का सम्मान ‘ कार्यक्रम चलायेगी. प्रदेश कांग्रेस मुख्यालय सदाकत आश्रम में युवा कांग्रेस की लोकसभा अध्यक्षों की बैठक में आगे कार्यक्रम चलाने के लिए कई महत्वपूर्ण निर्णय लिये गये.बैठक की अध्यक्षता बिहार प्रदेश युवा कांग्रेस के अध्यक्ष कुमार आशीष ने की. उन्होंने बताया कि तीन महत्वपूर्ण निर्णय लिये गये. युवा कांग्रेस किसी कारण से नाराज हुए बुजुर्ग कांग्रेसियों को पार्टी से जोड़ने के लिए अभियान चलायेगी. इसके अलावा सरकार में शामिल महागंठबंधन के मंत्रियों से महीने में दो दिन सदाकत आश्रम में युवाओं की समस्याओं को सुनने का आग्रह करेगी. ताकि सरकारी स्तर पर मिलनेवाले लाभ के बारे में युवाओं को अवगत कराया जा सके. दलितों के उत्थान के लिए दलित बस्तियों का चयन कर वहां शिक्षा का अलख जगाने का प्रयास होगा. बैठक में विधान सभा चुनाव में युवा बैठक में महासचिव मंजीत आनंद साहु, तौकीर आलम, विनोद कुमार, कृपाशंकर शाही, प्रभाकर झा सहित कई युवा कांग्रेसी शामिल हुए.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें