गोपालगंज : नीतीश कुमार के पांचवी बार मुख्यमंत्री पद की शपथ लेते ही शहर जश्न में डूब गया. उत्साहित कार्यकर्ताओं ने रैली निकाल कर पटाखे छोड़े एवं डीजे के धुन पर थिरके.
लालू प्रसाद के पैतृक गांव फुलवरिया में तो मानों वहां की गलियों में बहारों ने बसेरा बना लिया हो. शुक्रवार को नीतीश कुमार के मुख्यमंत्री पद की शपथ लेने के पश्चात राजद कार्यकर्ताओं ने प्रधान महासचिव इम्तेयाज अली भूटें के नेतृत्व में गाजे बाजे के साथ रैली निकाली तथा लालू नीतीश एवं महागठबंधन के जिंदा बाद के नारे लगाये.
जश्न रैली के मौनिया चौक पर पहुंचते ही जोश में उत्साहित कार्यकर्ताओं ने घंटों पटाखे छोड़े एवं आतिश बाजी की. वहीं पोस्ट ऑफिस चौक पर भी पटाखे छोड़े गये. जश्न की कड़ी में युवा कार्यकर्ता डीजे की धुन पर घंटों थिरकते रहे.चार घंटे तक शहर में जश्न का माहौल बना रहा.
अरविंद कुमार पप्पू नप के उप मुख्यपार्षद हरेंद्र चौधरी ,मुना यादव, गिरजा प्रसाद, सुजीत शुक्ला, हसीब खान, योगेद्र यादव, परवेज आलम, वसीम ,मुकेश कुमार पांडेय, मुकेश यादव, परवेज हसन ,दिनेश चंद्र सुमन सहित सैकड़ों कार्यकर्ता उपस्थित थे.