28.8 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

फुलवरिया की गलियाें में खुशियों का बसेरा

गोपालगंज : नीतीश कुमार के पांचवी बार मुख्यमंत्री पद की शपथ लेते ही शहर जश्न में डूब गया. उत्साहित कार्यकर्ताओं ने रैली निकाल कर पटाखे छोड़े एवं डीजे के धुन पर थिरके. लालू प्रसाद के पैतृक गांव फुलवरिया में तो मानों वहां की गलियों में बहारों ने बसेरा बना लिया हो. शुक्रवार को नीतीश कुमार […]

गोपालगंज : नीतीश कुमार के पांचवी बार मुख्यमंत्री पद की शपथ लेते ही शहर जश्न में डूब गया. उत्साहित कार्यकर्ताओं ने रैली निकाल कर पटाखे छोड़े एवं डीजे के धुन पर थिरके.

लालू प्रसाद के पैतृक गांव फुलवरिया में तो मानों वहां की गलियों में बहारों ने बसेरा बना लिया हो. शुक्रवार को नीतीश कुमार के मुख्यमंत्री पद की शपथ लेने के पश्चात राजद कार्यकर्ताओं ने प्रधान महासचिव इम्तेयाज अली भूटें के नेतृत्व में गाजे बाजे के साथ रैली निकाली तथा लालू नीतीश एवं महागठबंधन के जिंदा बाद के नारे लगाये.

जश्न रैली के मौनिया चौक पर पहुंचते ही जोश में उत्साहित कार्यकर्ताओं ने घंटों पटाखे छोड़े एवं आतिश बाजी की. वहीं पोस्ट ऑफिस चौक पर भी पटाखे छोड़े गये. जश्न की कड़ी में युवा कार्यकर्ता डीजे की धुन पर घंटों थिरकते रहे.चार घंटे तक शहर में जश्न का माहौल बना रहा.

अरविंद कुमार पप्पू नप के उप मुख्यपार्षद हरेंद्र चौधरी ,मुना यादव, गिरजा प्रसाद, सुजीत शुक्ला, हसीब खान, योगेद्र यादव, परवेज आलम, वसीम ,मुकेश कुमार पांडेय, मुकेश यादव, परवेज हसन ,दिनेश चंद्र सुमन सहित सैकड़ों कार्यकर्ता उपस्थित थे.

जदयू कार्यकर्ताओं ने बांटीं मिठाइयां : मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के 5वीं बार मुख्यमंत्री बनने पर जदयू कार्यकर्ताओं ने मिठाइयां बांटी तथा रंग गुलाल उड़ाये. बैकुंठपुर प्रखंड के खोरमपुर गांव में छात्र समागम के पूर्व जिलाध्यक्ष अभय पांडेय के नेतृत्व में कार्यकर्ताओं ने जश्न मनाया. तथा पौधा रोपण कर मुख्यमंत्री के हरित योजना को आगे बढ़ाया.
पांडेय ने कहा कि आज पूरे बिहार में जश्न का माहौल है और दीपावली बनायी जा रही है. इस जश्न और शपथ समारोह को यादगार बनाते हुए आज पृथ्वी एवं पर्यावरण को प्रदूषण मुक्त करने के लिये एक एक पेड़ लगा कर रक्षा का संकल्प लिया गया.
मौके पर गोपेश्वर कुमार, पिं्रस कुमार, विरेंद्र सिंह, भरत दास, चंद्रभूषण सिंह, राम पाल प्रसाद, मंटू पांडेय, श्री भगवान शर्मा, ब्रजेंद्र दूबे, विश्वनाथ सिंह, सुनील सिंह, मदन सिंह, पप्पू अंसारी, अलीराजा मियां सहित कई जदयू कार्यकर्ता मौजूद थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें