गोपालगंज : मंगलवार को दिन के 11:00 बजते ही बाजारों में भीड़ उमड़ पड़ी. कोई गणेश-लक्ष्मी की प्रतिमा खरीदने में बेचैन था, तो कोई मिठाइयां. कहीं पटाखे खरीदने की होड़ मची थी, तो कहीं मिट्टी के दीये और मोमबत्ती की दुकानों पर भीड़ थी. बाजार में पहुंचा हर व्यक्ति खरीदारी करने में व्यस्त था.
यह नजारा था दीपावली के एक दिन पहले बाजारों का, जहां पर्व की तैयारी हेतु खरीदारी के लिए हर कदम बाजार में पहुंच चुका था. देर रात तक बिक्री परवान पर रही. वैसे तो पर्व के लिए बुधवार को भी लोग खरीदारी करेंगे, लेकिन मंगलवार को बाजार में धन की वर्षा होती रही. मिट्टी के दीये और चाइनीज झालर की रही मांग पर्व मनाने के लिए मिट्टी के दीये और मोमबत्ती की खरीदारी जहां लोगों ने जम कर की, वहीं घरों को सजाने के लिए चाइनीज झालरों की मांग परवान पर रही.
लोगों की मांग और बिक्री को देखते हुए दुकानदारों ने भी रंग-बिरंगे झालर मंगा रखा था. दुकानदारों की माने जाये, तो औसतन पांच लाख से अधिक के झालर, दीया, मोमबत्ती बिके. 10 लाख से अधिक की बिकी मिठाई फोटो -20रोशनी की जगमगाहट के बीच लोगों ने मुंह मीठा करने की भी तैयारी की है.
पर्व को लेकर लोगों की भीड़ मिठाई दुकानों पर जमी रही. शहर में दुकानदारों ने एक सप्ताह पूर्व से ही मिठाई बनाने की तैयारी शुरू कर दी थी. सौगात देने के लिए तथा दुकानदारों ने पर्याप्त मात्रा में मिठाई की खरीदारी की. मिठाई की बिक्री बुधवार को होगी, लेकिन मंगलवार को दस लाख से अधिक की मिठाई बिकने का अनुमान लगाया गया है.किसी ने एटम बम, तो कोई मिसाइल खरीदा दीपावली पर पटाखा छोड़ने का खास महत्व है.
मंगलवार को उत्साह के बीच बच्चों की भीड़ पटाखों की दुकानों पर उमड़ पड़ी. कोई एटम बम, तो कोई मिसाइल खरीदने के लिए बेचैन रहा. जिला मुख्यालय से लेकर छोटे बाजार, चौराहा तक सजी पटाखों दुकान में खरीदारी के लिए भीड़ उमड़ी रही. बुधवार को 75 लाख से अधिक के पटाखे की बिक्री का अनुमान है.
गणेश-लक्ष्मी प्रतिमाओं की खरीदारी जश्न और उत्साह के बीच धार्मिक रीति-रिवाज और परंपराओं के निर्वाह एवं आस्था की उम्मीद लिये लोगों ने मंगलवार को गणेश-लक्ष्मी की प्रतिमाओं की खरीदारी जम कर की. बाजार में आकर्षक डिजाइन की प्रतिमाएं दुकानदारों ने मंगायी थीं. 25 रुपये से लेकर 8 सौ रुपये तक की गणेश – लक्ष्मी की प्रतिमाएं बाजारों में बिकीं.