27.4 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

सुभाष सिंह ने बनायी हैटट्रिक

सुभाष सिंह ने बनायी हैटट्रिक गोपालगंज. भाजपा प्रत्याशी सुभाष सिंह ने लगातार तीसरी जीत दर्ज की है. इन्हें कुल 77853 वोट मिले हैं, जबकि इनके निकटतम प्रतिद्वंद्वी रहे राजद के रेयाजुल हक को 72893 मतों से संतोष करना पड़ा. हक के लगातार तीसरी बार चुनाव हारने के पीछे वोटों का बिखराव सबसे बड़ा कारण बना […]

सुभाष सिंह ने बनायी हैटट्रिक गोपालगंज. भाजपा प्रत्याशी सुभाष सिंह ने लगातार तीसरी जीत दर्ज की है. इन्हें कुल 77853 वोट मिले हैं, जबकि इनके निकटतम प्रतिद्वंद्वी रहे राजद के रेयाजुल हक को 72893 मतों से संतोष करना पड़ा. हक के लगातार तीसरी बार चुनाव हारने के पीछे वोटों का बिखराव सबसे बड़ा कारण बना है. भाजपा को राष्ट्रीय अध्यक्ष अमित शाह के चुनावी गणित ने जीत के लिए मार्ग प्रशस्त किया. गोपालगंज की सीट पर सुबास सिंह की जीत के पीछे पीएम की सभा का काफी असर रहा. यह मानना है राजनीतिक विश्लेषक अधिवक्ता जानकी शरण पाठक का. वे मानते हैं कि गोपालगंज में भाजपा के भीतर जिस तरह अंतरकलह था. बगावत कर दो-दो कार्यकर्ता चुनाव लड़ गये. हालांकि शाह की पहल पर अनूप श्रीवास्तव ने चुनाव को सरेंडर कर दिया. लेकिन, मतदाताओं ने अनूप श्रीवास्तव को भी वोट दिये हैं. कुल मिला कर अमित शाह गोपालगंज में भाजपा के एमएलसी आदित्य नारायण पांडेय के घर पर बैठ कर 26 अक्तूबर की रात जो रणनीति तय की उसका फायदा गोपालगंज शहर को ही मिला. शहर के प्रबुद्ध लोगों से लेकर डॉक्टर, व्यवसायी, पिछड़ा वर्ग, अति पिछड़ा वर्ग सब के साथ अलग अलग मिटिंग का असर था कि चारों तरफ से हारते हुए शहर में जीत का परचम लहराया.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें