गोपालगंज : जिले में बिजली कंपनी के उत्कृष्ट कार्य करने वाले कर्मियों को सम्मानित किया गया. मौका था नार्थ बिहार पावर डिस्ट्रीव्यूशन कंपनी लिमिटेड का तीसरा स्थापना समारोह का. धूम धाम से मनाये गये कार्यक्रम में राजस्व संग्रहण, कार्यालय कार्य से लेकर लाइन मेंटेनेंस व तकनीकी कार्य करने वाले को भी पुरस्कृत किया गया .
कार्यक्रम का उदघाटन डीएम राहुल कुमार व एडीएम एचएन देव ने दीप प्रज्जवलित कर किया. कार्यक्रम की शुरु आत लोक गायिका राजनंदनी द्वारा प्रस्तुत सरस्वती वंदना व स्वागत गान के साथ हुई. उसके बाद पुरस्कार वितरण समारोह में राजस्व संग्रहण के लिए रुरल रेवेन्यू फ्रे न्चाइजी हथुआ अशोक कुमार मिश्रा,बरौली रजनीकांत रंजन,कुचायकोट रामेष्ठ कुमार दुबे,फुलवरिया बलराम राय,कटेया अखिलेश चौबे ,भोरे अजीत तिवारी व सिधवलिया के लिए मनोज पांडेय को सम्मानित किया गया.
इसके अलावा इसी कार्य के लिए गोपालगंज के सहायक विद्युत अभियंता उत्तम कुमार,राजस्व अधिकारी राकेश कुमार,मांझा के कनीय विद्युत अभियंता अनिल कुमार को भी सम्मानित किया गया. राजस्व एवं कार्यालय कार्य के लिए गोपालगंज के प्रिंस कुमार,अभिषेक बाजपेयी व रौशन कुमार को सम्मानित किया गया.
लाइन मेंटेनेंस एवं तकनीकी कार्य के लिए मांझा के अमरजीत सिंह,थावे के मनोज सिंह व गोपालगंज के उपेन्द्र मिश्र व श्रीनिवास को सम्मानित किया गया. कार्यक्रम का संयोजन व समन्वयन कार्यपालक अभियंता कुमार गौरव मीरगंज एसडीओ विद्युत जितेन्द्र कुमार, जेई फिरोज अंसारी,मुरारी कुमार व रंजीत कुमार आदि थे.