21.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

नेपाल में तनाव को ले सीमावर्ती थानों को अलर्ट

नेपाल में तनाव को ले सीमावर्ती थानों को अलर्ट- मधेषी आंदोलन के मद्देनजर बिहार में शांति व्यवस्था बनाये रखने के लिए हुई यह कवायद- सीमावर्ती जिलों में मौजूद करीब 120 थानों को किया गया अलर्ट, चुनाव में भी बढ़ी चौकसी संवाददाता, पटनानेपाल में चल रहा मधेषी आंदोलन पिछले कुछ दिनों में बेहद उग्र हो गया […]

नेपाल में तनाव को ले सीमावर्ती थानों को अलर्ट- मधेषी आंदोलन के मद्देनजर बिहार में शांति व्यवस्था बनाये रखने के लिए हुई यह कवायद- सीमावर्ती जिलों में मौजूद करीब 120 थानों को किया गया अलर्ट, चुनाव में भी बढ़ी चौकसी संवाददाता, पटनानेपाल में चल रहा मधेषी आंदोलन पिछले कुछ दिनों में बेहद उग्र हो गया है. इसके मद्देनजर राज्य के नौ सीमावर्ती जिलों में मौजूद लगभग 130 थानों को अलर्ट कर दिया गया है. पुलिस महकमे ने सभी संबंधित थानों को नेपाल और उनके क्षेत्र में रोजाना की गतिविधि पर नजर रखने को कहा गया है. इसकी रिपोर्ट मुख्यालय को भी रोजाना भेजने का निर्देश दिया गया है. 5 नवंबर (गुरुवार) को विधानसभा चुनाव को देखते हुए पांच जिलों मधुबनी, दरभंगा, अररिया, सुपौल और किशनगंज में खासतौर से सुरक्षा चौक-चौबंद कर दी गयी है. इन जिलों में केंद्रीय सुरक्षा बलों की अतिरिक्त 150 कंपनियां तैनात कर दी गयी है. इन सीमावर्ती जिलों में चुनाव और पड़ोसी देश में चल रहे उपद्रव के कारण हर तरह की तैयारी की गयी है.इन जिलों के थानों को अलर्टपूर्वी चंपारण, पश्चिम चंपारण, सीतामढ़ी, मधुबनी, सुपौल, अररिया, किशनगंज, दरभंगा और पूर्णिया जिलों की 130 थानों को अलर्ट किया गया है. चुनाव और पड़ोस में हो रहे उपद्रव दोनों पर कहा गया सतत नजर रखने को.9 चुनावी जिलों में खास इंतजामजिन 9 जिलों मधुबनी, सुपौल, अररिया, किशनगंज, पूर्णिया, कटिहार, मधेपुरा, सहरसा और दरभंगा की 57 सीटों पर चुनाव होने जा रहे हैं. उनमें सशक्त सुरक्षा व्यवस्था के लिए केंद्रीय सुरक्षा बलो की 759 कंपनियां तैनात की गयी है. जिन सीमावर्ती जिलों में चुनाव हैं, वहां की सीमा को सील करने के अलावा नेपाल बॉर्डर पर शस्त्र सीमा बल (एसएसबी) की 150 कंपनी अतिरिक्त तैनात की गयी है. शांतिपूर्ण चुनाव संपन्न कराने के लिए गृह मंत्रालय के सीमा प्रबंधन डिविजन की उच्चाधिकारियों की एक टीम भी बिहार आयी हुई है. जिन सीमावर्ती जिलों में चुनाव हैं, वहां यह टीम जाकर को-ऑर्डिनेशन का काम रही है. टीम के अधिकारी नेपाल और संबंधित जिलों के अधिकारियों के साथ निरंतर बैठक भी कर रहे हैं.रक्सौल में 24 घंटे का कंट्रोल रूम खुलाबिहार पुलिस ने रक्सौल में मधेषी आंदोलन और चुनाव को लेकर 24 घंटे काम करने वाला एक कंट्रोल रूम स्थापित किया है. इस कंट्रोल रूम ने काम करना शुरू कर दिया है. इसमें किसी तरह की सूचना आने पर उस पर तुरंत कार्रवाई करने की सभी तरह की व्यवस्था की गयी है. इसके अलावा मोतिहारी में भी कंट्रोल रूम स्थापित किया जा रहा है. दोनों जिलों को नेपाल में रोजाना हो रहे उपद्रव और उधर से इधर आने वाले लोगों पर खासतौर से नजर रखने के लिए कहा गया है. सीमा पर किसी आपात स्थिति में तुरंत समुचित फोर्स मुहैया कराने और मुख्यालय को सूचना देने के लिए कहा गया है. कंट्रोल रूम को चौबीसों घंटे चालू रखा गया है.चुनाव में चौकसी चाक-चौबंदजिन 9 जिलों में चुनाव होने हैं, उनमें सुरक्षा चाक-चौबंद कर दी गयी है. वायुसेना के चार हेलीकॉप्टर (दो एमआइ-16 और दो एमआइ-18) सभी 57 सीटों खासकर संवेदनशील और सीमावर्ती स्थानों पर चौकसी रखेंगे. सीआरपीएफ कुछ दुर्गम स्थानों पर ड्रोन से भी निगरानी रखेगा. संकीर्ण बूथों तक पेट्रोलिंग करने के लिए केंद्रीय सुरक्षा बलों को मोटरसाइकिल भी मुहैया कराये गये हैं. इसके अलावा हर परिस्थिति में संचार व्यवस्था बनाये रखने के लिए सैटेलाइट फोन, मोबाइल और लो-फ्रिक्वेंसी वायरलेस सेट का इंतजाम किया गया है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें