गोपालगंज : बिहार विधानसभा के चौथे चरण में गोपालगंज जिले के छह विधानसभा क्षेत्रों में मतदान का कार्य संपन्न होने के साथ ही जिला प्रशासन मतगणना की तैयारियों में जुट गया है. मतगणना जिला मुख्यालय के कैथवलिया स्थित बिस्कोमान भवन में होगी. मतगणना के लिये जिला प्रशासन ने गणना अधिकारियों की सूची तैयार कर ली है.
इस सूची में 110 मतगणना सहायक, 110 माइक्रो ऑब्जर्बर एवं 110 गणना प्रेक्षक लगाये जायेंगे. मतगणना में लगाये जाने वाले पदाधिकारियों की ट्रेनिंग की शिड्यूल जिला प्रशासन द्वारा तैयार कर ली गयी है. मतगणना अधिकारियों की ट्रेनिंग दो चरणों में होगी. जिला मुख्यालय के आंबेडकर भवन में आगामी चार एवं सात नवंबर को ट्रेनिंग दी जायेगी. मतगणना पदाधिकारियों को ट्रेनिंग दिये जाने को लेकर मास्टर ट्रेनरों की प्रतिनियुक्ति की गयी है.