Advertisement
चला वाहन चेकिंग अभियान
संवाददाता, गोपालगंज सोमवार को शहर में प्राइवेट वाहन और बाइक चालकों पर दिन भर प्रशासन का डंडा चलता रहा .कहीं हेलमेट अभियान के लिय सख्ती दिखी तो कही नो वेंडर जोन में भी कठोरता बरती गयी. पकड़े गये लोगों से बड़ी मात्र में जुर्माना की राशि भी वसूली गयी. एसडीओ मो रेयाज खान ने अंबेदकर […]
संवाददाता, गोपालगंज
सोमवार को शहर में प्राइवेट वाहन और बाइक चालकों पर दिन भर प्रशासन का डंडा चलता रहा .कहीं हेलमेट अभियान के लिय सख्ती दिखी तो कही नो वेंडर जोन में भी कठोरता बरती गयी. पकड़े गये लोगों से बड़ी मात्र में जुर्माना की राशि भी वसूली गयी. एसडीओ मो रेयाज खान ने अंबेदकर चौक पर हेलमेट अभियान चलाया. अभियान की कमान खुद एसडीओ ने संभाल रखी थी. इस दौरान बड़ी संख्या में बिना हेलमेट वाले बाइक चालक पकड़े गये. पकड़े गये लोगों से 3 सौ रुपये प्रति वाहन जुर्माना वसूला गया. वही नो वेंडर जोन में भी गाड़ी लगाने वालों पर प्रशासन का शिकंजा रहा . नो वेंडर जोन में 40 गाड़ियां पकड़ी गयी, जिसे तीन सौ रुपये फाइन लेकर छोड़ा गया . प्रशासन जाम और विधि व्यवस्था को लेकर सख्त है. अब यदि किसी भी दुकानदार ने अपने दुकान के सामने सड़क परिसर में कोई बोर्ड लगाया तो उसे जुर्माना भरना पड़ेगा. एसडीओ ने कहा कि नो वेंडर जोन में यदि किसी की भी गाडी लगी तो जुर्माना देना होगा.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement