30.4 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

मनचलों से छह माह से परेशान थीं छात्राएं

मनचलों से छह माह से परेशान थीं छात्राएं पुलिस ने एक मनचले को पकड़ कर जेल भेजा थाने का घेराव करने के बाद पुलिस ने की कार्रवाई अब भी तीन मनचले पुलिस की गिरफ्त से हैं बाहरछात्राओं के साथ छेड़खानी का मामलासंवाददाता, गोपालगंज मांझा थाने के कोईनी गांव की छात्राएं मनचलों से पिछले छह माह […]

मनचलों से छह माह से परेशान थीं छात्राएं पुलिस ने एक मनचले को पकड़ कर जेल भेजा थाने का घेराव करने के बाद पुलिस ने की कार्रवाई अब भी तीन मनचले पुलिस की गिरफ्त से हैं बाहरछात्राओं के साथ छेड़खानी का मामलासंवाददाता, गोपालगंज मांझा थाने के कोईनी गांव की छात्राएं मनचलों से पिछले छह माह से परेशान थीं. राह चलते सरेआम छात्राओं के साथ छेड़खानी की जाती थी. लोकलाज के कारण कई छात्राओं ने कोचिंग जाना भी छोड़ दिया था. बुधवार को मांझा थाने का घेराव करने के बाद पुलिस ने आनन-फानन में प्राथमिकी दर्ज कर एक आरोपित को गिरफ्तार कर गुरुवार को जेल भेज दिया. महिला थाने में पीड़ित छात्रा के बयान पर चार मनचलों के खिलाफ नामजद प्राथमिकी दर्ज की गयी है. तीन अब भी पुलिस की गिरफ्त से बाहर हैं. मांझा बाजार में एकमात्र माधव उच्चतर माध्यमिक विद्यालय होने के कारण छात्राएं दूर से यहां पढ़ने के लिए आती हैं. रास्ते में इलाके के मनचले युवक मोबाइल से तसवीर खींचने, नंबर मांगने, भद्दी – भद्दी गालियां देते थे. छात्राओं ने कई बार इसका विरोध किया था. परिजनों की मानें तो पुलिस से भी इसकी शिकायत की गयी थी, लेकिन चुनावी व्यस्तता के कारण कोई कार्रवाई नहीं की गयी. बुधवार की शाम लौटने के दौरान छात्राओं के साथ बदसलूकी और छेड़खानी की गयी. विरोध करने पर छात्राओं के साथ मनचलों ने मारपीट की थी, जिसकी सूचना मिलने पर परिजन थाने पर पहुंच कर हंगामा करने लगे. परिजनों के आक्रोश और थाने का घेराव किये जाने की सूचना मिलने पर गोपालगंज से पुलिस अधीक्षक निताशा गुड़िया, महिला थानाध्यक्ष सरिता कुमारी ने मौके पर पहुंच कर लोगों को शांत कराया. तत्काल महिला थाने में पीड़ित छात्रा के बयान पर प्राथमिकी दर्जकी गयी, जिसमें नामजद आरोपित शेख टोली गांव के प्यारे लाल आलम को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया, जबकि नामजद मनचला इरफान, अरमान और लंगटा फरार हैं. एसपी ने सभी आरोपितों की गिरफ्तारी के लिए पुलिस टीम का गठन किया है. एसपी के मुताबिक जल्द ही फरार तीनों आरोपित जेल की सलाखों में होंगे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें