Advertisement
नीतीश बताएं, कहां खुला कारखाना : स्मृति
भोरे : भोरे विधानसभा क्षेत्र के भोरे प्रखंड के दुर्गा मंदिर परिसर में आयोजित चुनाव सभा को संबोधित करते हुए केंद्रीय मानव संसाधन विकास मंत्री स्मृति इरानी ने कहा कि बिहार में जब कोई बच्चा शिक्षा ग्रहण करने स्कूल में जाता है, तो शिक्षक की कमी है, अगर शिक्षक हैं तो किताबों की कमी है. […]
भोरे : भोरे विधानसभा क्षेत्र के भोरे प्रखंड के दुर्गा मंदिर परिसर में आयोजित चुनाव सभा को संबोधित करते हुए केंद्रीय मानव संसाधन विकास मंत्री स्मृति इरानी ने कहा कि बिहार में जब कोई बच्चा शिक्षा ग्रहण करने स्कूल में जाता है, तो शिक्षक की कमी है, अगर शिक्षक हैं तो किताबों की कमी है.
उन्होंने कहा कि बिहार में भाजपा की सरकार बनने के बाद शिक्षा व्यवस्था जरूर सुधरगी. शिक्षा के अच्छे साधन उपलब्ध करायेेंगे. उन्होंने कहा कि सरकार बनने पर हम महिलाओं के लिए उच्च शिक्षा के साधन उपलब्ध करायेंगे. सभा में मौजूद महिलाओं की ओर इशारा करते हुए उन्होंने कहा कि एक महिला ही है, जो महिला का दर्द समझ सकती है. उन्होंने कहा कि एक बहन ही है, जो रसोई में धुएं की परवाह किये बिना रसोई में रोटी बनाती है, ताकि परिवार का कोई बच्चा भूखा नहीं सो सके.
भाजपा के सांसद व फिल्म अभिनेता मनोज तिवारी ने मंगलवार को राजनगर, हरलाखी व लौकहा में चुनावी सभा को संबोधित किया. उन्होंने कहा कि नीतीश कुमार की सरकार में शामिल कई मंत्री अपने बंद कमरे में डील में व्यस्त दिखाई देते हैं. सूबे की विकास से उनका कोई सरोकार नहीं है.
झारखंड की भाजपा सरकार की चर्चा करते हुए उन्होंने कहा कि वहां गरीब बहनों, बीपीएल बहनों के लिए गैस का कनेक्शन मुफ्त देना शुरू किया गया है, ताकि उन्हें रसोई के धुएं का सामना नहीं करना पड़े. किसानों पर बोलते हुए कहा कि बिहार में 12 प्रतिशत ब्याज पर उन्हें कर्ज मिलता है, जबकि भाजपा शासित मध्य प्रदेश में शून्य प्रतिशत पर.
प्रधानमंत्री सुरक्षा योजना पर चर्चा करते हुए उन्होंने कहा कि भगवान न करे कि अगर परिवार के किसी कमाऊ पुत की किसी हादसे में मौत हो जाये या वह घायल हो जाये, तो उसके लिए मात्र एक रूपा प्रतिमाह जमा करने पर उसे दो लाख रुपये तक इलाज के लिए मिल सकेगा.
नीतीश, लालू और कांग्रेस पर कटाक्ष करते हुए उन्होंने कहा कि इन लोगों ने 60 साल में जाे नहीं किया वह नरेंद्र मोदी की सरकार ने एक साल में कर दिखाया. नीतीश कुमार पर तंज कसते हुए उन्होंने कहा कि नीतीश जी बताएं कि क्या उनके दस वर्षों के शासनकाल में बिहार में कोई उद्योग लगा है. अंत में उन्होंने भाजपा प्रत्याशी इंद्रदेव मांझी के पक्ष में वोट करने की अपील करते कहा कि लक्ष्मी लालटेन पर नहीं, तीर पर नहीं, बल्कि कमल के फूल पर बैठ कर आती है.
वहीं, सभा में मौजूद बिहार सरकार की पूर्व मंत्री रेणु कुशवाहा ने लालू प्रसाद को घोटालेबाज कहते हुए कि नीतीश जी 1994 में लालू जी का साथ छोड़ कर समता पार्टी बना ली थी.
इतना ही नहीं उन पर केस करवा कर जेल भेजवा दिया था, लेकिन उसी लालू प्रसाद के बल पर वे सरकार बनाने का सपना देख रहे हैं. मौके पर सलेमपुर के सांसद रविंद्र सिंह कुशवाहा, मंडल अध्यक्ष मंकेश तिवारी, राजू बैठा, र-ेश राय सहित कई लोग मौजूद थे.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement