बरौली : सिधवलिया थाने के रामपुर गांव के पास एनएच 28 पर सोमवार की देर रात ट्रक और ट्रैक्टर के बीच टक्कर हो गयी. इस दर्दनाक हादसे में दो लोगों की मौत घटनास्थल पर हो गयी, जबकि छह लोग गंभीर रूप से घायल हैं. दोनों मृतक बरौली थाने के चैनपुर गांव के रहनेवाले हैं. हादसे के बाद एनएच 28 पर वाहनों का परिचालन बाधित हो गया.
घटना की सूचना मिलने पर थानाध्यक्ष मुकेश कुमार, सिधवलिया के थानाध्यक्ष अजय कुमार ने मौके पर पहुंच कर दोनों शवों को अपने कब्जे में ले लिया. पुलिस ने घायलों को इलाज के लिए सदर अस्पताल में भरती कराया. विद्युतीकरण का कार्य कर लौट रहे थे सभीसोमवार को चैनपुर गांव के दर्जन भर ग्रामीण विद्युतीकरण का कार्य कर ट्रैक्टर से अपने घर लौट रहे थे. रामपुर गांव के पास पहुंचते ही तेज रफ्तार में आ रहे ट्रक से टक्कर हो गयी.
हादसे में ट्रैक्टर पर सवार चैनपुर गांव के सुनील कुमार और उमेंद्र कुमार की मौत हो गयी, जबकि बिरन कुमार, राजेश पटेल, राजनाथ पटेल, अजय साह, लक्षण महतो व राम प्यारे महतो घायल हो गये. आसपास के लोगों ने उन्हें इलाज के लिए अस्पताल लाया. पुलिस ने दुर्घटनाग्रस्त दोनों वाहनों को जब्त कर लिया. करीब तीन घंटे बाद वाहनों का परिचालन शुरू हुआ. उधर, घटना से गुस्साये ग्रामीणों ने एनएच 28 को कुछ देर के लिए जाम कर दिया. हालांकि बाद में पुलिस के वरीय अधिकारियों के समझाने के बाद सड़क जाम को हटाया गया. पुलिस ने इस मामले को लेकर प्राथमिकी दर्ज कर ली है.
मौत के बाद चैनपुर में मचा कोहराम बरौली. सड़क हादसे में गांव के दो लोगों की मौत के बाद चैनपुर गांव में कोहराम मच गया. हादसे की खबर मिलते ही गांव में मातमी सन्नाटा पसर गया. घर की माली हालत सुधारने के लिए चैनपुर गांव के दर्जन भर ग्रामीण विद्युतीकरण कार्य में मजदूरी करने के लिए हर रोज बाहर जाते हैं. सोमवार को ग्रामीण कमाने के लिए सिधवलिया गये थे. काम खत्म होने के बाद हर दिन की तरह अपने घर ट्रैक्टर से लौट रहे थे.