24.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

प्रभात चौपाल: ग्रामीणों का वोट उसको जो अंतिम व्यक्ति तक पहुंचाये विकास की रोशनी

प्रभात चौपाल: ग्रामीणों का वोट उसको जो अंतिम व्यक्ति तक पहुंचाये विकास की रोशनी हेडिंग- ग्रामीण विकास को बना रहे हैं मुद्दा इंट्रा-गोपालगंज में विधानसभा चुनाव की उलटी गिनती शुरू हो गयी है. यहां चौथे चरण में चुनाव होना है. चुनाव की तिथि नजदीक आने के साथ प्रत्याशी जनसंपर्क अभियान में जहां जी जान लगा […]

प्रभात चौपाल: ग्रामीणों का वोट उसको जो अंतिम व्यक्ति तक पहुंचाये विकास की रोशनी हेडिंग- ग्रामीण विकास को बना रहे हैं मुद्दा इंट्रा-गोपालगंज में विधानसभा चुनाव की उलटी गिनती शुरू हो गयी है. यहां चौथे चरण में चुनाव होना है. चुनाव की तिथि नजदीक आने के साथ प्रत्याशी जनसंपर्क अभियान में जहां जी जान लगा रहे है. वहीं मतदाता भी अपनी विकास को ढ़ूढ़ रही है. कुचायकोट प्रखंड के बलिवन सागर पंचायत के महादलित वस्ती में प्रभात खबर द्वारा लगाये गये चौपाल में सभी की एक हि आवाज थी महादलित वस्ती को अंधेरे से उबार रोशनी से जगमगाया जाये. फोटो नं-1संवाददाता, सासामुसा कुचायकोट विधानसभा क्षेत्र के अंतर्गत आनेवाली महादलित एवं दलित बस्तियों की स्थिति आज भी दयनीय है. आजादी के बाद चुनावों का दौर चलता रहा है. वादे और घोषणाओं के बीच अरबों रुपये खर्च हो गये, लेकिन इन दलितों के बस्तियों में विकास की रोशनी कभी नहीं जगमगायी. सड़क, बिजली, पेयजल, आवास एवं स्वास्थ्य की समस्या से ये आज भी जूझ रहे हैं. इनकी दिनचर्या आज भी वही है जो 25 साल पहले थी. वही पुश्तैनी काम, शिक्षा से महरूम बच्चे आज भी गुजरे जमान के हालात बया करते हैं. एक बार फिर विधानसभा चुनाव सामने है. इस बार होने जा रहे चुनाव में प्रत्याशियों के साथ-साथ मतदाताओं में भी जागरूकता है. मतदान और नेता के चुनाव पर ये मुखर हैं. इनका स्पष्ट कहना है कि हमें ऐसे विधायक और सरकार की तलाश है जो मूलभूत समस्याओं से उबारते हुए विकास की रोशनी अंतिम घरों तक पहुंचाये. एक नवंबर को होने जा रहे चुनाव इस बार महादलित बस्ती के मतदाता वोट से करेंगे जो इनकी उम्मीदों पर खरा उतरेगा. क्या कहते हैं मतदाताएक ऐसा नेता चाहिए जो जनता के दुख-दर्द को समझे और उनकी आवश्यकताओं को पूरा करे. हम दलित बस्ती के लोग हैं. हमें भी अपने जीवन स्तर सुधारने का हक है. इसके लिए कार्य होना चाहिए. रामप्रीत राम – फोटो नं-2हर बार चुनाव आता है. वादे होते हैं, लेकिन चुनाव बीतते ही यह सब खत्म हो जाता है. हमारी समस्याएं हैं इनको खत्म कर विकास करनेवाला नेता चाहिए. इंद्रासन राम- फोटो नं-3यहां बिजली व स्वास्थ्य एक गंभीर समस्या है. ऐसा नेता चाहिए जो महादलित बस्ती को इस समस्या से उबार सके. दशरथ राय- फोटो नं-4जो भी नेता बने वह हमलोगों के गांव को आदर्श ग्राम घोषित करे और सुविधा पहुंचाये. अब तक केवल वादे हुए हैं, लेकिन इस बार हमलोग भी बड़ी उम्मीद लगाये बैठे हैं.रामबचन राम- फोटो नं-5 महादलित बस्ती में आज तक न् चापाकल लगा और न इंदिरा आवास मिला. कोई सुविधा हम लोगों को नहीं मिली है. विधायक वैसा चाहिए जो हमारी समस्याओं पर ध्यान दे. टूकर राम-फोटो नं-6चुनाव एक दिन का पर्व बन कर रह गया है. चुनाव बीतते ही विकास की बातें खत्म हो जाति हेँ. इस बार भी यही हो रहा है. वोट तो दिया ही जायेगा. विकास के लिए भरोसा किस पर किया जाये. धर्मदेव राम-फोटो नं-7क्या हो इनके लिए पहल -प्रत्येक परिवार को मिले इंदिरा आवास -गांव में हो पक्की सड़क की व्यवस्था -घर -घर में पहुंचाया जाये बिजली -गांव में खोली जाये स्वास्थ्य केंद्र -प्राइवेट विद्यालय जैसा खुले सरकारी विद्यालय

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें