मांझा : थाना क्षेत्र के भवानीगंज धार्मिक स्थल पर बुधवार की रात्रि असामाजिक तत्वों द्वारा तोड़फोड़ के बाद पुलिस के नहीं पहुंचने पर ग्रामीणों का आक्रोश फूट पड़ा. आक्रोशित ग्रामीणों ने गुरुवार की सुबह मांझा थाने का घेराव कर पुलिस के खिलाफ जम कर नारेबाजी की. ग्रामीण थानाध्यक्ष पर तत्काल कार्रवाई की मांग पर अड़ गये.
वहीं, मांझा पश्चिमी पंचायत के मुखिया मनोरंजन सिंह रंजन ने समझा कर ग्रामीणों को शांत कराया व थानाध्यक्ष से धार्मिक स्थल के परिसर में सुरक्षा बल तैनात करने की मांग की. थानाध्यक्ष चंद्रिका राम ने तत्काल धर्मिक स्थल परिसर की सुरक्षा के लिए सुरक्षा बलों की तैनाती कर दी. तब लोगों का आक्रोश शांत हुआ. विदित हो कि बुधवार को रात्रि में भवानीगंज गांव के धार्मिक स्थल में घुस कर असामाजिक तत्वों ने कलश को तोड़फोड़ दिया था. इससे ग्रामीण आक्रोशित हो गये.
रात्रि में ही इसकी सूचना बार-बार पुलिस को दी गयी. मांझा पुलिस ने इस मामले में लापरवाही बरतते हुए सुबह में आने की बात कही. गुरुवार की सुबह आक्रोशित ग्रामीण थाने में पहुंच कर हंगामा करने लगे. लोग मांझा थानाध्यक्ष को हटाने की मांग कर रहे थे. सैकड़ों लोग थानाप्रभारी पर लापरवाही का आरोप लगा रहे थे. वहीं, एसडीपीओ मनोज कुमार ने बताया कि स्थिति को नियंत्रित कर लिया गया है. शरारती तत्वों की तलाश की जा रही है.