28.8 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

जीत के लिए मैजिक नंबर साबित होगा तीसरे व चौथे चरण का मतदान

जीत के लिए मैजिक नंबर साबित होगा तीसरे व चौथे चरण का मतदान13 जिलों की 105 सीटें शामिल हैं दो चरणों के चुनाव में संवाददाता,पटनादो चरणों का मतदान समाप्त हो चुका है. इन दो चरणों में विधानसभा की कुल 81 सीटें शामिल हैं. आगामी दो चरणों में 105 विधानसभा की सीटें हैं. इन दो चरणों […]

जीत के लिए मैजिक नंबर साबित होगा तीसरे व चौथे चरण का मतदान13 जिलों की 105 सीटें शामिल हैं दो चरणों के चुनाव में संवाददाता,पटनादो चरणों का मतदान समाप्त हो चुका है. इन दो चरणों में विधानसभा की कुल 81 सीटें शामिल हैं. आगामी दो चरणों में 105 विधानसभा की सीटें हैं. इन दो चरणों में जो भी दल आगे बढ़त बना लेता है, वह जीत के मैजिक नंबर के पास पहुंच जायेगा. तीसरे व चौथे चरण में पटना, तिरहुत व सारण प्रमंडल के कुल 13 जिले शामिल हैं. राज्य में संपन्न हुए दो चरणों के मतदान में महागंठबंधन का दावा है कि दो- तिहाई सीटों से उसने बढ़त बना ली है. इधर एनडीए ने भी 81 में से 54 सीटों पर फतह का दावा कर रहा है. दोनों गंठबंधन के लिए तीसरा व चौथे चरण का चुनाव निर्णायक साबित होगा. तीसरे चरण में उत्तर बिहार के दो जिलों के 18 विधानसभा क्षेत्रों, जबकि मध्य बिहार के चार जिलों के 32 विधानसभा क्षेत्रों में मतदान होना है. उत्तर बिहार के सारण व वैशाली जिला, जबकि मध्य बिहार के पटना, नालंदा, भोजपुर व बक्सर जिले शामिल हैं. तीसरे चरण में लालू प्रसाद के दोनों बेटों, प्रभुनाथ सिंह के भाई व बेटा, शिवानंद तिवारी के पुत्र व भाजपा नेता सीपी ठाकुर के पुत्र मैदान में हैं. इधर सरकार के मंत्री श्याम रजक, विपक्ष के नेता नंद किशोर यादव और जदयू के बागी रहे भाजपा प्रत्याशी ज्ञानेंद्र सिंह ज्ञानू मैदान में हैं. चौथा चरण चंपारण की 21 सीटें शामिल है. साथ ही सीतामढ़ी व शिवहर की नौ सीटें व मुजफ्फरपुर जिला की 11 व गोपालगंज व सीवान जिले की 14 सीटें शामिल हैं. भाजपा तीसरे व चौथे चरण को एनडीए के पक्ष की सीटें मान रही हैं. उसका दावा है कि ये क्षेत्र भाजपा के प्रभाववाले है. इधर राजद के राष्ट्रीय प्रवक्ता मनोज झा का कहना है कि अब तो मोमेंटम बन गया है. मतदान के पहले महागंठबंधन आरंभिक दो चरणों के मतदान के कठिन मान रहा था . मतदान के बाद तो तसवीर ही साफ हो गयी है. आरंभ के दो चरणों में महागंठबंधन के पक्ष में हुए मतदान की गतिशीलता तीसरे व चौथे चरण में बनी रहेगी. वैशाली व नालंदा की 70 फीसदी सीटे महागंठबंधन के खाते में आयेगी. पटना में 55-60 फीसदी सीटों पर महागंठबंधन का कब्जा होगा वहीं चंपारण, सीतामढ़ी व शिवहर सहित मुजफ्फरपुर में महागंठबंधन की जीत आसान है. पांचवें चरण में तो भाजपा को तो घर ही बैठना होगा.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें