24.2 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

लाहिड़ी मकाउ ओपन में चौथे स्थान पर

लाहिड़ी मकाउ ओपन में चौथे स्थान परमकाउ. गत चैंपियन अनिर्बान लाहिड़ी 10 लाख डॉलर इनामी वेनेशियन मकाउ ओपन गोल्फ टूर्नामेंट के पहले दौर में पांच अंडर 66 के स्कोर के साथ संयुक्त चौथे स्थान पर चल रहे हैं. पार 71 के मकाउ गोल्फ एंड कंटरी क्लब में 17 भारतीय गोल्फर हिस्सा ले रहे हैं. लाहिड़ी […]

लाहिड़ी मकाउ ओपन में चौथे स्थान परमकाउ. गत चैंपियन अनिर्बान लाहिड़ी 10 लाख डॉलर इनामी वेनेशियन मकाउ ओपन गोल्फ टूर्नामेंट के पहले दौर में पांच अंडर 66 के स्कोर के साथ संयुक्त चौथे स्थान पर चल रहे हैं. पार 71 के मकाउ गोल्फ एंड कंटरी क्लब में 17 भारतीय गोल्फर हिस्सा ले रहे हैं. लाहिड़ी शीर्ष पर चल रहे थाईलैंड के तितिफुन चुआयप्राकोंग (64) से दो शॉट पीछे चल रहे हैं. अन्य भारतीयों में राहिल गंगजी, चिराग कुमार और अभिजीत चड्ढा चार अंडर 67 के स्कोर से संयुक्त आठवें, जबकि गगनजीत भुल्लर, कपिल कुमार और ज्योति रंधावा दो अंडर 69 के स्कोर से संयुक्त 25वें स्थान पर हैं. राशिद खान और एसएसपी चौरसिया एक अंडर 70 के स्कोर से संयुक्त 37वें स्थान पर हैं. हिम्मत राय (71) संयुक्त 73वें पायदान पर हैं. शिव कपूर, अर्जुन अटवाल और एस चिक्का एक ओवर 72 के साथ संयुक्त 90वें, जबकि मानव जैनी (74) 104वें स्थान पर हैं. खालिन जोशी और शुभंकर शर्मा (75) संयुक्त 114वें स्थान पर हैं, जबकि अंगद चीमा ने 76 का स्कोर बनाया.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें