उचकागांव : रिश्तेदार के घर आयी युवती को प्रेम जाल में फंसा कर शादी करने के बाद छह माह में ही जला कर मार दिया गया. सीवान जिले की निवासी सविता देवी का रिश्ते की एक चाची के रिश्तेदार खासे गांव निवासी मुकेश तुरकहां से संपर्क हुआ.
मुकेश सविता के घर आने-जाने लगा. इस बीच दाेनों में प्रेम हो गया.प्रेम संबंध प्रगाढ़ होने पर सविता मुकेश के साथ घर से भाग कर मंदिर पहुंची और दोनों ने शादी रचा ली.
शादी के बाद मुकेश सविता को अपने घर ले गया और दोनों साथ रहने लगे. इस बीच सविता के परिजन कई कर उसे बुलाने उसकी ससुराल पहुंचे, लेकिन वह नहीं गयी. इसी बीच ससुराल वाले किसी बात को लेकर सविता को प्रताड़ित करने लगे और शादी के पांच माह बाद बुधवार को उसे आग के हवाले कर दिया गया.
महिला के चिल्लाने की आवाज सुन कर मौके पर पहुंचे पड़ोस के लोगों ने उसे घर से निकाल कर अस्पताल में भरती कराया, जहां से उसे डॉक्टरों ने सदर अस्पताल रेफर कर दिया.
लेकिन, सदर अस्पताल ले जाने के दौरान महिला की मौत हो गयी. इस घटना के बाद ससुरालवाले घर छोड़ कर फरार हो गये हैं. सूचना मिलने पर पहुंची पुलिस ने मृतका का शव कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया. पुलिस मामले की छानबीन कर रही है.