खूब पानी पीएं और बीमारियों से रहें दूर बदलते मौसम में अस्पतालों में बढ़े डायरिया व टाइफाइड के मरीजफोटो गोपालगंज नाम से – शहर में जमा कूड़ा.संवाददाता, गोपालगंजअगर आप इस मौसम में स्वस्थ रहना चाहते हैं, तो खूब पानी पीएं और बीमारियों को दूर भगाएं. अपने घरों के आसपास गंदगी, जमे पानी को साफ करते रहें, ताकि किसी तरह के मच्छरों का प्रजनन न हो सके. खास कर इस मौसम में पानी को उबाल कर पीना चाहिए. चूंकि ऐसे समय में ही डायरिया अधिक होता है. मेडिकल अस्पताल समेत प्राइवेट नर्सिंग होम में भी ऐसे मरीजों की संख्या बढ़ गयी है. अस्पताल में इमरजेंसी व शिशु विभाग में करीब एक दर्जन डायरिया के मरीजों का इलाज चल रहा है.क्या है डायरियातीन से अधिक बार लूज मोशन हो जाये तो यह डायरिया का मुख्य लक्षण है. वरिष्ठ शिशु रोग विशेषज्ञ डॉ आरपी सिंह कहते हैं कि डायरिया में शरीर में पानी की कमी हो जाती है. इससे शरीर में संक्रमण फैलने का खतरा बढ़ जाता है. समय पर सही इलाज नहीं होने पर जान भी जा सकती है. बच्चों की मौत में सबसे बड़ा कारण डायरिया सामने आता है. आमतौर पर डायरिया तीन से सात दिनों तक परेशान करता है. लक्षण : पेशाब का न आना, पानी के साथ लूज मोशन, पेट दर्द व ऐंठन, तेज बुखार और शरीर में पानी की कमी.बचाव के उपाय : पानी उबाल कर पीएं. जिंक की गोलियां मरीजों को डॉक्टर की सलाह पर दें. घर में सफाई का विशेष ध्यान रखें. बच्चे को ओआरएस का घोल पिलाते रहें. ऐसे होता है टायफाइडटायफाइड की बीमारी अक्सर दूषित भोजन व दूषित पानी से होता है. खास बर बाहरी दुकानों में रखे खुले खाद्य पदार्थों के सेवन से इस तरह की बीमारी होती है. वरिष्ठ एमडी डॉ जेजे शरण की मानें, तो इसके कारण वायरस का रूप बदलते रहता है. इसलिए शरीर के इम्यून सिस्टम के अनुसार मरीजों को दवा दी जाती है.
BREAKING NEWS
खूब पानी पीएं और बीमारियों से रहें दूर
खूब पानी पीएं और बीमारियों से रहें दूर बदलते मौसम में अस्पतालों में बढ़े डायरिया व टाइफाइड के मरीजफोटो गोपालगंज नाम से – शहर में जमा कूड़ा.संवाददाता, गोपालगंजअगर आप इस मौसम में स्वस्थ रहना चाहते हैं, तो खूब पानी पीएं और बीमारियों को दूर भगाएं. अपने घरों के आसपास गंदगी, जमे पानी को साफ करते […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement