गोपालगंज/समस्तीपुर : गोपालगंज व समस्तीपुर जिलों में वाहन जांच के दौरान गुरुवार को 50 लाख रुपये जब्त किये गये. गोपालगंज के थावे में वाहन जांच के दौरान पुलिस ने 22 लाख रुपये जब्त किये हैं. 20 लाख रुपये यूको बैंक के कैशियर के बताये जा रहे हैं. वाहन जांच के दाैरान गुरुवार को दो अलग-अलग स्थानों से पुलिस ने सात लाख रुपये जब्त किये हैं.
बाइक जांच के दौरान बरौली पुलिस ने 1.50 लाख रुपये डिक्की से बरामद किये हैं. इस मामले में दो लोगों को हिरासत में लिया गया है. समस्तीपुर में में जारी वाहन चेकिंग के दौरान गुरुवार को 20.96 लाख 325 रुपये जब्त किये गये.