बैकुंठपुर : मतदाताओं को उत्साहित करने के लिए आयोजित मैराथन दौड़ में डीएम राहुल कुमार के साथ इलाके के युवा, अधिकारी, छात्र दौड़ पड़े.
बैकुंठपुर प्रखंड के अपग्रेड हाइस्कूल बनौरा के कैंपस में बंदूही प्राथमिक विद्यालय, मध्य विद्यालय उसरी के छात्र, शिक्षक, अभिभावक तथा बड़े संख्या में युवाओं के बीच निर्धारित समय पर डीएम, डीडीसी जीउत सिंह, शिक्षा विभाग के पीओ मनोज कुमार, डॉ समीर कुमार, बीडीओ निभा कुमारी, सीओ इंदू भूषण, बीइओ रवींद्र नाथ आदि पहुंचे.
प्रधानाध्यापक अनिल बैठा की तरफ से स्कूल की व्यवस्था दुरुस्त किया गया था.