गोपालगंज. दाल और तेल की महंगाई की मार के बाद अब प्याज की बढ़ती कीमत लोगों को आंसू निकाल रही है. विगत एक माह में प्याज की कीमत दुगुनी हो गयी है. प्याज का दाम अब अर्धशतक लगा चुका है. विगत दो दिनों में प्याज की कीमत में 15-18 रुपये प्रति किलो की वृद्धि हुई है. वर्तमान में प्याज 48-50 रुपये प्रति किलो बिक रहा है. थोक भाव 37 सौ प्रति क्विंटल पहुंच गया है. नतीजतन थाल और रसोई से प्याज गायब हो रहा है. किलो की जगह अब लोग पाव में इसकी खरीदारी कर रहे हैं.
आयेगी कीमत में और उछाल : व्यवसायियों का कहना है कि नासिक में प्याज की पैदावार कम होने के कारण कीमत मे उछाल आयी है. प्याज व्यवसायियों की मानें, तो इसकी कीमत में और उछाल आने की संभावना है. फिलहाल पहले की अपेक्षा मार्केट में कम आ रहा है. पहले जहां प्रतिदिन चार ट्रक प्याज आता था, वहीं वर्तमान में एक से दो ट्रक प्याज आ रहा है.
जमाखोरी और ब्लैक मार्केटिंग की आशंका : प्याज की कीमत में लगातार उछाल ने बाजार का रुख बदल दिया है. बाजार में जमाखोरी एवं ब्लैक मार्केटिंग की आशंका बढ़ गयी है. वैसे बाजार के प्रति प्रशासन उदासीन रहा है. लेकिन, ऐसी स्थिति में प्रशासन को बाजार पर विशेष नजर रखनी होगी.