Advertisement
बरसे बादल, मिली राहत
मुरझा रही फसलों में वर्षा से आयी हरियाली शुक्रवार को हुई झमाझम बारिश से किसानों के चेहरे खिल गये. मुरझा रही फसलों में जान लौट आयी. पिछले कई दिनों से ऊमस भरी गरमी से परेशान लोगों को बारिश ने काफी राहत दी है. जिले के किसान बारिश के लिए टकटकी लगाये थे, शुक्रवार को हुई […]
मुरझा रही फसलों में वर्षा से आयी हरियाली
शुक्रवार को हुई झमाझम बारिश से किसानों के चेहरे खिल गये. मुरझा रही फसलों में जान लौट आयी. पिछले कई दिनों से ऊमस भरी गरमी से परेशान लोगों को बारिश ने काफी राहत दी है. जिले के किसान बारिश के लिए टकटकी लगाये थे, शुक्रवार को हुई बारिश ने उन्हें तृप्त कर दिया. जिले में धान की रोपनी का 90 फीसदी हुई है.
गोपालगंज : एक सप्ताह के बाद आखिरकार इंद्रदेव मेहरबान हुए और शुक्रवार को झमाझम बारिश हुई. बारिश से न सिर्फ खेतों में जान आ गयी, बल्कि किसान ने भी राहत की सांस ली है. शुक्रवार को 11 बजते ही आसमान में काले बादल छा गये और लगातार एक घंटे तक मूसलधार बारिश हुई.
गौरतलब है कि विगत एक सप्ताह से धूप और ऊमस भरी गरमी से जहां आम जनजीवन परेशान था वहीं खेतों में धान के पौधे सूखने लगे थे. खेतों में फटी दरार से फसल मुरझाने लगी थी. शुक्रवार की हुई बारिश से न सिर्फ मुरझाते फसल में जान आ गयी, बल्कि किसानों में भी एक उम्मीद की किरण जग गयी है.
कई प्रखंडों में अब भी बारिश का इंतजार : शुक्रवार की बारिश ने जहां किसानों को तृप्त किया है, वहीं कई प्रखंडों के किसान अभी भी बारिश के लिए टकटकी लगाये हुए हैं. हथुआ-गोपालगंज, मांझा प्रखंड में इंद्रदेव ने जहां मेहरबानी दिखाई है, वहीं बैकुंठपुर, बरौली, सिधवलिया, कुचायकोट, भोरे के किसानों को निराश किया है.
क्या कहता है मौसम विभाग
पूसा कृषि अनुसंधान केंद्र के मौसम विभाग के अनुसार दो अगस्त तक बारिश के आसार हैं. आसमान में बादल छाये रहेंगे, तेज हवा के बीच साधारण बूंदाबांदी हो सकती है. किसानों के अनुकूल अभी मौसम की स्थिति नहीं है.
एक नजर में खरीफ फसल
धान का लक्ष्य -88000 हेक्टेयर
रोपनी – 90 फीसदी
सूखे का प्रभाव – 35 फीसदी
मक्का की खेती – 15000 हेक्टेयर
वर्षा एक नजर में
शुक्रवार – 05 मिलीमीटर
गुरुवार – 0.03 मिलीमीटर
बुधवार – 00 मिलीमीटर
मंगलवार -00 मिलीमीटर
सोमवार- 00 मिलीमीटर
क्या कहता है कृषि विभाग
शुक्रवार की बारिश से किसानों एवं फसलों को राहत मिली है. फसल को बचाने एवं सूखा से निबटने के लिए तेजी से डीजल सब्सिडी देने के लिए आवेदन पत्र लिये जा रहे हैं. हमारी अपील है कि किसान किसी प्रकार फसल को बचाएं.
डॉ वेद नारायण सिंह
जिला कृषि पदाधिकारी, गोपालगंज
आज भी मेहरबान हो सकते हैं बादल
गोपालगंज : मौसम विभाग की मानें तो शनिवार को बादल मेहरबान हो सकते हैं. पूर्वानुमान के अनुसार गोपालगंज में गरज के साथ बारिश संभव है. तेज हवाएं भी चल सकती हैं.
ऐसा हुआ तो आंशिक बदली और बारिश का सिलसिला अगले तीन दिनों तक जारी रह सकता है. उत्तर विहार के अधिकतर हिस्सों में भी 31 जुलाई से 03 अगस्त के दौरान ठीक-ठाक बारिश का पूर्वानुमान जताया गया है.
शुक्रवार को दिन भर बादल आते-जाते रहे. अधिकतम और न्यूनतम तापमान रहा 35 एवं 27.4 डिग्री सेल्सियस. हवा में अधिकतम नमी की मात्र भी 76 से बढ़ कर 85 फीसदी हो गयी. इससे भी बारिश की संभावना को बल मिलता है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement