Advertisement
प्राचार्य की जगह रिश्तेदार को पुलिस ने हिरासत में लिया
गोपालगंज : कॉलेज में फर्जीवाड़े की जांच निगरानी कर रही है. मामला अभी निगरानी कोर्ट में है. इस बीच कॉलेज के प्राचार्य अमरेंद्र दुबे के गंगा नर्सरी के समीप स्थित आवास पर नगर थाने की पुलिस ने छापेमारी की. प्राचार्य नहीं मिले, तो पुलिस ने उनके साले को ही हिरासत में ले लिया. सुबह जब […]
गोपालगंज : कॉलेज में फर्जीवाड़े की जांच निगरानी कर रही है. मामला अभी निगरानी कोर्ट में है. इस बीच कॉलेज के प्राचार्य अमरेंद्र दुबे के गंगा नर्सरी के समीप स्थित आवास पर नगर थाने की पुलिस ने छापेमारी की. प्राचार्य नहीं मिले, तो पुलिस ने उनके साले को ही हिरासत में ले लिया.
सुबह जब इसकी खबर फैली, तो तो लोग आक्रोशित हो गये. इसकी जानकारी भाजपा के एमएलसी आदित्य नारायण पांडेय को मिली. इस पर उन्होंने पुलिस कप्तान से बात की, तो उन्होंने मामले की जानकारी नहीं होने की बात कही. इसके बाद एमएलसी थाने पहुंच गये.
मौजूद इंस्पेक्टर संजीव कुमार सिंह से पूछा की प्राचार्य के रिश्तेदार को कैसे हिरासत में लिया गया, तो इंस्पेक्टर ने कहा दबाव बनाने के लिए. एमएलसी ने जब सख्त एतराज जताया, तो नगर थाने की पुलिस बैकफूट पर आ गयी तथा तत्काल उन्हें अपने वाहन पर बैठा कर प्राचार्य के घर पहुंचा दिया. पूरे घटनाक्रम पर नजर डालें, तो बरौली के खजुरिया स्थित पं दिन दयाल उपाध्याय इंटर कॉलेज में वर्ष 2011-12 में अनुदान राशि में गड़बड़ी के मामले में निगरानी जांच कर रही है, जिसमें प्राचार्य अमरेंद्र दुबे आरोपित हैं. हालांकि कॉलेज के तरफ से पूरे मामले में पटना हाइकोर्ट में न्याय के लिए अपील की गयी है.
क्या कहते हैं इंस्पेक्टर
निगरानी की टीम पटना से गोपालगंज आयी थी. प्राचार्य की तलाश में उनके आवास पर छापेमारी की गयी. मैंने मात्र निगरानी का सहयोग किया है. किसी रिश्तेदार या अन्य को हिरासत में नहीं लिया. इस मामले में एक मात्र आरोपित प्राचार्य हैं, जो नहीं मिले और टीम लौट गयी.
संजीव कुमार सिंह, पुलिस इंस्पेक्टर, गोपालगंज
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement