दफादार -चौकीदार पंचायत जिला शाखा की बैठक -17 जुलाई को सारण प्रमंडल मुख्यालय के समक्ष होगा प्रदर्शन गोपालगंज. बिहार राज्य दफादार-चौकीदार पंचायत जिला शाखा की बैठक दीनानाथ मांझी की अध्यक्षता में आयोजित की गयी. इस दौरान जिला इकाई, अंचल इकाई, अनुकंपा तथा एवेजी सदस्यों ने भाग लिया. बैठक को संबोधित करते हुए उन्होंने दफादार-चौकीदार की समस्याओं पर चर्चा की तथा इसकी मजबूती पर विशेष बल दिया. उन्होंने कहा कि ये कर्मी समुचित लाभ से वंचित हैं. उन्होंने सेवानिवृत्त दफादारों तथा चौकीदारों के आश्रितों को बहाल करने की मांग की. श्री मांझी ने प्रशासन के बाद भी इन्हें एसीपी का लाभ नहीं मिल रहा है. एक वर्ष से करीब 12 आवेदन लंबित हैं. उन्होंने इसके अलावा मैट्रिक उत्तीर्ण दफादार व चौकीदारों को समूह ‘ग’ में प्रोन्नत करने, वेतन भुगतान एसडीओ के प्रति हस्ताक्षर से हटाने की भी मांग की. उन्होंने दफादारों व चौकीदारों को स्वयं हाजिरी बनाने की मांग करते हुए कहा कि राज्य सरकार ने वर्ष 1992 में हीं आदेश निर्गत किया है. बावजूद थानों में लागू नहीं हो पाया है. विभिन्न मांगों के समर्थन में ये लोग 17 जुलाई को सारण प्रमंडल मुख्यालय के समक्ष प्रदर्शन करेंगे. बैठक में अमला सिंह, शिवमंगल यादव, जुम्मा रहीम, रामअवतार अहीर, शिव कुमार यादव, गनपत खटीक, लालजी दुसाध, रामाकांत यादव, राजा राम चौहान, दर्शन पाल, विजय सिंह, संदीक मियां, लाल बाबू महतो, विष्णु देव यादव, वीरेंद्र राजभर, राजेश्वर यादव, सत्येंद्र सिंह, भगराशन यादव, आस नारायण यादव, राम नाथ राउत, मनोज तिवारी, पूनम देवी आदि व्यक्तियों ने अपना अपना विचार व्यक्त किये.
BREAKING NEWS
सेवानिवृत्त दफादार-चौकीदार के आश्रितों को बहाल करने की मांग
दफादार -चौकीदार पंचायत जिला शाखा की बैठक -17 जुलाई को सारण प्रमंडल मुख्यालय के समक्ष होगा प्रदर्शन गोपालगंज. बिहार राज्य दफादार-चौकीदार पंचायत जिला शाखा की बैठक दीनानाथ मांझी की अध्यक्षता में आयोजित की गयी. इस दौरान जिला इकाई, अंचल इकाई, अनुकंपा तथा एवेजी सदस्यों ने भाग लिया. बैठक को संबोधित करते हुए उन्होंने दफादार-चौकीदार की […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement