27.4 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

तीन माह में एक तिहाई आवेदनों का हुआ निबटारा

-विद्युत विभाग में 316 लोगों ने डाले थे आवेदन -बिल की समस्या अभी भी उपभोक्ता त्रस्त-102 लोगों को मिला राहत गोपालगंज. उपभोक्ताओं की बिजली बिल संबंधी समस्या को निबटाने के लिए विद्युत विभाग कछुआ गति अपनाये हुए है. बिल की समस्याओं का सिलसिला लगातार जारी है. इसके लिए कई बार आंदोलन भी हुआ. इस समस्या […]

-विद्युत विभाग में 316 लोगों ने डाले थे आवेदन -बिल की समस्या अभी भी उपभोक्ता त्रस्त-102 लोगों को मिला राहत गोपालगंज. उपभोक्ताओं की बिजली बिल संबंधी समस्या को निबटाने के लिए विद्युत विभाग कछुआ गति अपनाये हुए है. बिल की समस्याओं का सिलसिला लगातार जारी है. इसके लिए कई बार आंदोलन भी हुआ. इस समस्या को निबटाने के लिए बिजली विभाग ने अप्रैल से लेकर अब तक चार कैंप का आयोजन किया. कुल 316 लोगों ने आवेदन किया, जिनमें 65 ऐसे उपभोक्ता हैं, जिनका बिल एक लाख से अधिक था. इन उपभोक्ताओं में से अब तक मात्र 102 उपभोक्ताओं के बिल का निबटारा हो चुका है. शेष उपभोक्ता बिजली विभाग का चक्कर काट रहे हैं और इनके बिल का भार बढ़ता जा रहा है. इधर, स्थिति तो यह है कि अभी आवेदन गये विपत्रों की समस्या जहां बनी हुई है, वहीं गलत बिल विपत्र का आना जारी है.एक नजर मे गोपालगंज सब डिवीजन में बिल एवं सुधार कुल कैंप -4जुलाई में आवेदन -33जून में आवेदन -95मई में आवेदन -107अप्रैल में आवेदन -85अब तक निबटारा – 108क्या कहता हैं विभागदिये गये आवेदनों का निबटारा तेजी से किया जा रहा है. कुछ आवेदन इसी माह के हैं. कुछ लोगों ने दो से तीन बार आवेदन दिये हंै. महज 10 फीसदी आवेदन बच गये हैं. इनका भी निबटारा जल्द हो जायेगा. उत्तम कुमार, एसडीओ

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें