21.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

कार्यपालक सहायकों को मिलेगा समान मानदेय

-आरटीपीएस के अनुरूप मिलेगा मानदेय -लोक सेवाओं के अधिकार अधिनियम नियम के तहत होगी सेवा शर्त -बाल विकास, स्वास्थ्य, शिक्षा व कृषि विभाग में तैनात कार्यपालक सहायक होंगे लाभान्वित संवाददाता, गोपालगंजअब कार्यपालक सहायकों को समान मानदेय मिलेगा. बिहार प्रशासनिक सुधार मिशन सोसाइटी के प्रधान सचिव सह मिशन निदेशक अमीर सुबहानी ने अपने पत्रांक 710 दिनांक […]

-आरटीपीएस के अनुरूप मिलेगा मानदेय -लोक सेवाओं के अधिकार अधिनियम नियम के तहत होगी सेवा शर्त -बाल विकास, स्वास्थ्य, शिक्षा व कृषि विभाग में तैनात कार्यपालक सहायक होंगे लाभान्वित संवाददाता, गोपालगंजअब कार्यपालक सहायकों को समान मानदेय मिलेगा. बिहार प्रशासनिक सुधार मिशन सोसाइटी के प्रधान सचिव सह मिशन निदेशक अमीर सुबहानी ने अपने पत्रांक 710 दिनांक 03 जुलाई, 2015 की प्रति डीएम कृष्ण मोहन एवं प्रमंडलीय आयुक्त प्रभात शंकर को पत्र भेज कर इसकी जानकारी दी है. जिला स्तर पर कार्यपालक सहायक के तैयार पैनल से विभिन्न विभागों में कार्यपालक सहायकों की तैनाती की गयी है. जिन से कार्यालय का कार्य करवाया जा रहा है. वहीं विभिन्न विभागों , कार्यालयों या पदाधिकारियों के द्वारा अलग -अलग मानदेय भुगतान किया जा रहा है. ऐसी स्थिति की जानकारी कार्यपालक सहायकों के द्वारा मिशन निदेशक अमीर सुबहानी को आवेदन देकर दिया गया था. जिसके बाद उन्होंने स्पष्ट निर्देश दिया है कि सभी विभागों कार्यालयों में कार्यरत कार्यपालक सहायकों की सेवा शर्त लोक सेवाओं के अधिकार अधिनियम के तहत होगी. वहीं, उनके मानदेय का भुगतान भी लोक सेवाओं के अधिकार अधिनियम के तहत तैनात कार्यपालक सहायकों के अनुरूप होगा. मिशन निदेशक के इस आदेश से बाल विकास, स्वास्थ्य, शिक्षा, कृषि सहित अन्य विभागों में तैनात कार्यपालक सहायक लाभान्वित होंगे. इस आदेश के अनुपालन किये जाने का निर्देश अधिकारियों को दिया गया है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें