27.4 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

थावे में फूटा धान का आक्रोश, सड़क पर की धान की रोपनी

सीवान को जोड़नेवाली लाइफ लाइन पर रोपा गया धान रिखई टोले में ग्रामीणों ने सड़क पर धान रोप कर शुरू की खेती फोटो न. 15 संवाददाता, थावे थावे से सीवान को जोड़नेवाली लाइफ लाइन मानेजाने वाली रिखई टोला- बगहा सड़क पर बुधवार को रिखई टोले के आक्रोशित ग्रामीणों ने खेती सड़क पर शुरू कर दी. […]

सीवान को जोड़नेवाली लाइफ लाइन पर रोपा गया धान रिखई टोले में ग्रामीणों ने सड़क पर धान रोप कर शुरू की खेती फोटो न. 15 संवाददाता, थावे थावे से सीवान को जोड़नेवाली लाइफ लाइन मानेजाने वाली रिखई टोला- बगहा सड़क पर बुधवार को रिखई टोले के आक्रोशित ग्रामीणों ने खेती सड़क पर शुरू कर दी. रिखई टोला गांव में दर्जनों ग्रामीणों ने सड़क पर हल चला कर धान की रोपनी की. साथ ही जिला प्रशासन और नेताओं के खिलाफ जम कर नारेबाजी की. ग्रामीणों का आरोप था कि 1984 में तत्कालीन विधायक काली पांडेय के द्वारा थावे से धतिगना होकर सीवान जानेवाली मुख्य सड़क का पक्कीकरण कार्य कराया गया था. उसके बाद से आज तक इस सड़क की मरम्मत नहीं करायी जा सकी. इसके कारण सड़क के परखचे उड़ चुके हैं. इस सड़क पर वाहन चलना तो दूर साइकिल और पैदल चलना भी खतरनाक हो चुका है. सड़क के जर्जर होने के कारण इलाके का विकास ठप हो चुका है. आवागमन के संसाधन बंद हो चुके हंै. मरीजों को अस्पताल ले जाने में काफी मुश्किल होता है. सांसद से लेकर स्थानीय विधायक तक गुहार लगायी गयी. किसी ने आश्वासन के सिवा कुछ नहीं दिया. इसके कारण ग्रामीणों ने सड़क पर धान रोप कर शासन और प्रशासन को आगाह किया है कि तत्काल सड़क का निर्माण नहीं हुआ, तो बाध्य होकर ग्रामीण एनएच 85 हाइवे को जाम करेंगे. इस आंदोलन का नेतृत्व रिखई टोला गांव के सोनू कुमार, रमंजय कुमार, अविनाश पांडेय, सतीश गोड़, नंनकिशोर, मुन्ना, विवेक आदि ने किया.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें