Advertisement
चार महीने में तीन डकैतियां अबतक नहीं हुआ खुलासा
गोपालगंज : नगर थाना क्षेत्र में डकैती की हुई वारदातों का खुलासा करना पुलिस के लिए चुनौती से कम नहीं होगा. तीन माह में डकैती की तीन बड़ी वारदात ने पुलिस की गश्ती पर सवाल खड़े कर दिये हैं. वारदात के बाद पुलिस की कार्रवाई महज जांच तक ही रह कर सिमट गयी है. डकैतीकांड […]
गोपालगंज : नगर थाना क्षेत्र में डकैती की हुई वारदातों का खुलासा करना पुलिस के लिए चुनौती से कम नहीं होगा. तीन माह में डकैती की तीन बड़ी वारदात ने पुलिस की गश्ती पर सवाल खड़े कर दिये हैं. वारदात के बाद पुलिस की कार्रवाई महज जांच तक ही रह कर सिमट गयी है.
डकैतीकांड में अबतक किसी का पुलिस ने खुलासा नहीं किया है. नगर थाने के चैनपट्टी गांव में सिविल कोर्ट के ताईद के घर 15 मार्च को पहली वारदात को अंजाम देकर पुलिस को चुनौती दी गयी. डकैतों ने इसके बाद भेड़िया गांव में शिक्षक के घर को निशाना बनाया. पुलिस की कार्रवाई सुस्त देख 16 जून की रात चौरांव गांव में शिक्षिका के घर हमला कर वारदात को अंजाम दिया गया. इसके बाद से ग्रामीण दहशत में जीने को विवश हैं.
केस – एक
16 जून को शिक्षिका के घर डकैती : नगर थाने के चौराव गांव में शिक्षिका के घर मंगलवार की रात डकैती हुई. डकैतों ने लूटपाट करने से पहले छत पर सो रहे पांच सदस्यों पर धारदार हथियार से हमला कर घायल कर दिया. घर में मौजूद कीमती संपत्ति लूट कर फरार हो गये. पुलिस केस दर्ज की गयी, लेकिन गिरफ्तारी अबतक नहीं हुई.
केस- दो
10 अप्रैल को शिक्षक के घर डाका : नगर थाने के भेड़िया गांव में शिक्षक के घर 10 अप्रैल को हथियारों से लैस नट गिरोह के डकैतों ने हमला किया था. वारदात के दौरान आठ लाख की संपत्ति लूट ली गयी थी. लूटपाट का विरोध करने पर शिक्षक के पिता-माता को बंधक बना कर पीटा गया था. अबतक डकैती की गिरफ्तारी नहीं हुई.
केस – तीन
13 मार्च को ताईद के घर डकैती : नगर थाने के चैनपट्टी गांव में सिविल कोर्ट के ताईद के घर 15-20 डकैतों ने हमला बोल दिया था. परिवार के सभी सदस्यों को बंधक बना कर 10 लाख की संपत्ति लूट ली गयी थी. विरोध करने पर बदमाशों ने परिजनों की बेरहमी से पिटाई की थी. कांड में अबतक पुलिस ने खुलासा नहीं किया.
बोले पुलिस अधिकारी
डकैतों की गिरफ्तारी के लिए पुलिस टीम गठित की गयी है. उनके ठिकानों की तलाश में पुलिस लगातार छापेमारी कर रही है. सुराग मिलते ही गिरफ्तारी कर कार्रवाई की जायेगी.
नरेश चंद्र मिश्र, मुख्यालय डीएसपी
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement