गोपालगंज : नगर थाना क्षेत्र के हजियापुर गांव में दरवाजे पर लगे चापाकल से पानी भरने पर भाई-बहन पर जानलेवा हमला किया गया. गंभीर रूप से घायल भाई-बहन को इलाज के लिए सदर अस्पताल के इमरजेंसी वार्ड में इलाज कराया गया.
इलाज के बाद पीड़ित परिजनों ने शनिवार को एसपी के पास पहुंच कर कार्रवाई करने की गुहार लगायी. एसपी अनिल कुमार सिंह ने पीड़ितों की गुहार सुनने के बाद नगर थाना पुलिस को तत्काल जांच कर कार्रवाई करने का आदेश दिया. पीड़ित अरविंद कुमार ने बताया कि दरवाजे पर लगे चापाकल से पानी भरने गया था. इस पर पड़ोसियों के द्वारा धारदार हथियार से हमला कर दिया गया. मारपीट करते देख बहन रीना देवी व रेखा कुमारी बचाने के लिए पहुंची.
हमलावरों ने दोनों को पकड़ कर बेरहमी से पिटाई कर दी. आसपास के लोगों ने इलाज के लिए अस्पताल में पहुंचाया. उधर, एसपी के आदेश पर पुलिस पूरे मामले की जांच कर कार्रवाई करने में जुट गयी है. समाचार लिखे जाने तक पुलिस किसी भी आरोपितों को गिरफ्तारी नहीं कर सकी थी.