Advertisement
आज से अहम सेवाओं के बदल जायेंगे नियम
गोपालगंज : एक जुलाई बुधवार से हमारे जीवन को प्रभावित करनेवाली तीन अहम सेवाओं के कई नियम बदलने जा रहे हैं. जैसे अगर मंगलवार तक आपका गैस कनेक्शन से बैंक खाता नहीं जुड़ा, तो एक जुलाई से आपको रसोई गैस सिलिंडर पर सब्सिडी नहीं मिलेगी. इतना ही नहीं, रेलवे में भी तत्काल टिकट से संबंधित […]
गोपालगंज : एक जुलाई बुधवार से हमारे जीवन को प्रभावित करनेवाली तीन अहम सेवाओं के कई नियम बदलने जा रहे हैं. जैसे अगर मंगलवार तक आपका गैस कनेक्शन से बैंक खाता नहीं जुड़ा, तो एक जुलाई से आपको रसोई गैस सिलिंडर पर सब्सिडी नहीं मिलेगी. इतना ही नहीं, रेलवे में भी तत्काल टिकट से संबंधित कई नियम बदल रहे हैं.
रसोई गैस : बैंक खाता नहीं जुड़ा तो एक जुलाई से नहीं मिलेगी सिलिंडर पर सब्सिडी
गैस कनेक्शन को बैंक खाता या आधार कार्ड से लिंक नहीं करवाने वाले उपभोक्ताओं को एक जुलाई से गैस सिलिंडर पर सब्सिडी नहीं मिलेगी. डायरेक्ट बेनीफिट ट्रांसफर स्कीम डीबीटीएल में 30 जून तक नहीं जुड़ने वाले लोगों को पूरी कीमत पर गैस सिलिंडर मिलेगा.
जिले में 37 हजार ऐसे कनेक्शन है, जो डीबीटीएल से नहीं जुड़े है. उन्हें अब सब्सिडी नहीं मिल पायेगी. सोमवार तक गैस एजेंसियों के करीब 89 प्रतिशत उपभोक्ता ही इस स्कीम में जुड़े हैं. मई से अभी तक मात्र दो प्रतिशत उपभोक्ता जुड़ पाये हैं. जिले में 3.4 लाख रसोई गैस के उपभोक्ता यानी 3.6 लाख उपभोक्ता
रेलवे : तत्काल टिकट कैंसिल पर 50 फीसदी राशि वापस, समय में भी बदलाव
तत्काल टिकट कैंसिल करने पर एक जुलाई से 50 प्रतिशत राशि वापस की जायेगी. तत्काल टिकट के समय में बदलाव किया जायेगा. सुबह से 10 से 11 बजे तक एसी कोच और 11 से 12 बजे तक स्लीपर कोच के लिए बुकिंग होगी.
हिंदी और अंगरेजी भाषाओं के अतिरिक्त अन्य भाषाओं में भी टिकट जारी हो सकेंगे. शताब्दी और राजधानी ट्रेनों के कोचों की संख्या में बढ़ोतरी की जायेगी.
शताब्दी, दुरंतो और मेल-एक्सप्रेस की तरह अन्य ट्रेनों मे भी सुविधा उपलब्ध करायेगी. प्रीमियम ट्रेनों का नाम सुविधा ट्रेन किया जायेगा. इन ट्रेनों में टिकट वापसी पर 50 प्रतिशत किराया वापस होगा. एसी-2 पर 100 रु, एसी-3 पर 90 रु, स्लीपर पर 60 रु प्रति यात्री कटेंगे.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement