Advertisement
थावे सीओ ने जारी किया आय प्रमाणपत्र
थावे : गजब! आप भी यकीन नहीं करेंगे. महज 5 वर्ष के बच्चे की वार्षिक आमदनी 90 हजार की होगी. यह करामात थावे अंचल ने किया है. पांच वर्ष के बच्चे का 90 हजार का आय प्रमाणपत्र जारी किया गया है. यह वाकया उस उक्त सामने आया, जब केंद्रीय विद्यालय में नामांकन के लिए बच्चे […]
थावे : गजब! आप भी यकीन नहीं करेंगे. महज 5 वर्ष के बच्चे की वार्षिक आमदनी 90 हजार की होगी. यह करामात थावे अंचल ने किया है. पांच वर्ष के बच्चे का 90 हजार का आय प्रमाणपत्र जारी किया गया है.
यह वाकया उस उक्त सामने आया, जब केंद्रीय विद्यालय में नामांकन के लिए बच्चे का आय प्रमाणपत्र जमा किया गया. आय प्रमाणपत्र देख सभी दंग रह गये. प्राचार्य डॉ वीएस मिश्र ने तत्काल अभिभावक का प्रमाण पत्र बना कर लाने का आदेश दिया. ध्यान रहे कि थावे प्रखंड के रामचंद्रपुर गांव के आलोक कुमार ने अपने पुत्र युवराज कुमार उम्र पांच वर्ष के लिए ऑन लाइन थावे अंचल में आय प्रमाण पत्र के लिए आवेदन किया. थावे अंचल से प्रमाण पत्र संख्या 1/15/00454 /25.2.15
सीरियलनंबर-040215152091 500332 से 90 हजार रुपये प्रति वर्ष की आय प्रमाण पत्र जारी कर दिया गया. बच्चे की आय प्रमाण पत्र जारी करने वाले अंचल पदाधिकारी, राजस्व कर्मचारी तथा सीआइ संदेह के कटघरे में है.
क्या है ऑनलाइन प्रमाणपत्र बनाने का नियम : ऑनलाइन आय प्रमाणपत्र बनाने के लिए बिहार सरकार के जीएड की वेबसाइट पर आवेदन करना होता है. आवेदन को प्रिंट कर अंचल पदाधिकारी के द्वारा, राजस्व कर्मचारी तथा सीआइ से जांच करा कर नियमानुसार 21 दिनों में प्रमाणपत्र को जारी किया जाना है. राजस्व कर्मी की रिपोर्ट को आधार मान कर ऊपर के अधिकारी प्रमाणपत्र जारी करते हैं.
राजस्व कर्मी पर हो सकती है कार्रवाई : मासूम बच्चे को 90 हजार रुपये का आय प्रमाणपत्र देने के मामले में जब थावे के अंचल पदाधिकारी अनिल भूषण से संपर्क किया गया, तो थोड़ी देर के लिए वे भी हैरत में पड़ गये. उन्होंने इस पूरे मामले की जांच कर दोषी राजस्व कर्मचारी पर कार्रवाई करने की बात कही है, ताकि भविष्य में ऐसी गलती न हो.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement