मानव व्यापार निरोध इकाई की बैठक मुख्यालय डीएसपी ने दिये कई कड़े निर्देश संवाददाता, गोपालगंज मानव व्यापार निरोध इकाई की बैठक मुख्यालय डीएसपी नरेश चंद्र मिश्रा की अध्यक्षता में संपन्न हुई. बैठक में दर्जन भर थानाध्यक्षों ने भाग लिया. बैठक में पुलिस अधिकारियों को कई कड़े निर्देश दिये गये. कई बिंंदुओं पर एक सप्ताह के अंदर जांच रिपोर्ट मांगी गयी है. जांच के बिंदु में वैसी लड़कियों की रिपोर्ट मांगी गयी है कि जो बाहर से आकर यहां अलग-अलग कामों में लगी है. बहुत सारी लड़कियों को बंधुआ मजदूर बना कर रखे जाने की सूचना पुलिस को मिली है. बंगाल से बहुत सारी लड़कियों को लाकर ऑर्केस्ट्रा से लेकर गलत धंधे में धकेल दिया गया है. डीएसपी ने सभी थानाध्यक्षों को निर्देश दिया गया है कि थाना क्षेत्रों में रहनेवाली लड़कियों के बारे में पता लगाएं कि वे कहां की हैं. एक सप्ताह के भीतर सभी का बायोडाटा बना कर मुख्यालय में देना है. ऑर्केस्ट्रा में काम करनेवाली लड़कियों को उनकी मजदूरी मिलती है कि नहीं. ऑर्केस्ट्रा संचालकों को भी निर्देश दिया गया है कि एक सप्ताह के अंदर उनके यहां काम करनेवाली लड़कियों का बायोडाटा जमा नहीं कराया जाता है, तो उनके खिलाफ प्राथमिकी दर्ज कर कार्रवाई की जायेगी. बैठक में कुचायकोट थानाध्यक्ष ब्रजभूषण सिंह, सुरेश प्रसाद यादव, मुन्ना कुमार, राम अयोध्या पासवान, संतोष कुमार, ज्वाला सिंह, इंस्पेक्टर गोरखनाथ, महिला हेल्पलाइन के एके ठाकुर सहित अन्य पुलिसकर्मी उपस्थित थे.
BREAKING NEWS
बाहर से लायी गयीं लड़कियों के बारे में दें रिपोर्ट
मानव व्यापार निरोध इकाई की बैठक मुख्यालय डीएसपी ने दिये कई कड़े निर्देश संवाददाता, गोपालगंज मानव व्यापार निरोध इकाई की बैठक मुख्यालय डीएसपी नरेश चंद्र मिश्रा की अध्यक्षता में संपन्न हुई. बैठक में दर्जन भर थानाध्यक्षों ने भाग लिया. बैठक में पुलिस अधिकारियों को कई कड़े निर्देश दिये गये. कई बिंंदुओं पर एक सप्ताह के […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement