27.4 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

सुप्रीम कोर्ट के फैसले के बाद ऊहापोह की स्थिति खत्म

गोपालगंज : ऑल इंडिया प्री मेडिकल टेस्ट (एआइपीएमटी) के पेपर लीक मामले में सुप्रीम कोर्ट का फैसला आने के बाद छात्रों ने चैन की सांस ली. जब से पेपर लीक की सूचना एआइपीएमटी के छात्रों को मिली, तब से ही उनकी भूख और नींद हराम हो गयी थी. बच्चे पिछले 43 दिनों से इसी दुविधा […]

गोपालगंज : ऑल इंडिया प्री मेडिकल टेस्ट (एआइपीएमटी) के पेपर लीक मामले में सुप्रीम कोर्ट का फैसला आने के बाद छात्रों ने चैन की सांस ली. जब से पेपर लीक की सूचना एआइपीएमटी के छात्रों को मिली, तब से ही उनकी भूख और नींद हराम हो गयी थी. बच्चे पिछले 43 दिनों से इसी दुविधा में थे कि आखिरकार इस पेपर और उनकी मेहनत का क्या भविष्य रहेगा.
यह पेपर रद्द होगा या फिर अब नकलची पास होकर उनके नाम की सीट पर कब्जा कर लेंगे. अभिभावक भी परेशान थे. सोमवार को सर्वोच्च न्यायालय का फैसला जैसी ही आया, एआइपीएमटी परीक्षा के छात्र-छात्राओं के चेहरे खिल उठे.
पूरे परिवार की उड़ गयी थी नींद : मनीष : शहर के कपड़ा व्यवसायी मनीष अग्रवाल ने कहा कि मेरी बेटी ने तीन मई को एआइपीएमटी की परीक्षा दी. चार मई को पता चला कि यह पेपर लीक है. तभी से पूरे परिवार की नींद उड़ी हुई थी. मेरी बच्ची समेत उसकी सहेलियां तनाव से गुजरीं. 43 दिनों के इंतजार के बाद मामले में सुप्रीम कोर्ट के फैसले से राहत मिली है.
दोबारा तैयारी में जुट गयी बेटी : रामनरेश नगर निवासी राजू कुमार ने बताया कि एआइपीएमटी की परीक्षा में पेपर लीक होने की जब सूचना मिली, तो बेटी बार -बार सवाल पूछती- पापा, ऐसी व्यवस्था का क्या फायदा, हमारी तो सारी मेहनत खराब हो गयी. अब परीक्षा दोबारा होने के फैसले से चैन रहेगा. जब से परीक्षा रद्द का फैसला आया है, बेटी तभी से पढ़ाई कर रही है.
पांच सौ से अधिक छात्रों ने दी थी परीक्षा: ऑल इंडिया प्री मेडिकल टेस्ट (एआइपीएमटी) गोपालगंज के पांच सौ से अधिक छात्र-छात्राओं ने दी थी.
पटना और दिल्ली में रह कर छात्रों ने परीक्षा की तैयारी की थी. बता दें कि देश भर में कुल 176 सरकारी मेडिकल कॉलेजों में दाखिला होता है. इसके लिए छात्रों को एआइपीएमटी परीक्षा पास होना अनिवार्य है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें