27.4 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

पांचवें दिन राजद प्रत्याशी का हुआ पहला नामांकन

गोपालगंज : विधान परिषद चुनाव में नामांकन के पांचवें दिन राजद, जदयू तथा कांग्रेस के समर्थित उम्मीदवार महंत सत्यदेव दास ने सोमवार को अपना नामांकन दाखिल किया. नामांकन दाखिल करने के दौरान काफी देर तक उन्हें इंतजार करना पड़ा. बाहर समर्थक छूट जाने के कारण विलंब हुआ. नामांकन के दौरान जदयू के विधायक अमरेंद्र कुमार […]

गोपालगंज : विधान परिषद चुनाव में नामांकन के पांचवें दिन राजद, जदयू तथा कांग्रेस के समर्थित उम्मीदवार महंत सत्यदेव दास ने सोमवार को अपना नामांकन दाखिल किया. नामांकन दाखिल करने के दौरान काफी देर तक उन्हें इंतजार करना पड़ा. बाहर समर्थक छूट जाने के कारण विलंब हुआ.
नामांकन के दौरान जदयू के विधायक अमरेंद्र कुमार उर्फ पप्पू पांडेय, मंजीत सिंह, रामसेवक सिंह, जिलाध्यक्ष सदानंद सिंह, राजद के जिलाध्यक्ष रेयाजुल हक राजू, पूर्व विधायक किरण राय, कांग्रेस के राम कुमार मांझी, मुखिया समेत कार्यकर्ता मौजूद थे. प्रशासन की तरफ से डीएम जय नारायण झा, अनुमंडल पदाधिकारी रेयाज अहमद खां, प्रमोद राम, उपनिर्वाचन पदाधिकारी शाहजहां, जावेद एकबाल आदि मौजूद थे.
समाहरणालय से लेकर न्यायालय कक्ष तक पुलिस छावनी के रूप में बदला रहा. इस दौरान समाहरणालय आने- जाने पर आम लोगों को प्रतिबंध था. इस मौके पर राजद के इम्तेयाज अली भुट्टो, हरेंद्र चौधरी, अब्दुल सतार, जदयू के अभय पांडेय, मुखिया रवींद्र पांडेय, बीडीसी सदस्य गोपेश्वर तिवारी समेत सैकड़ों की संख्या में कार्यकर्ता शामिल थे.
आज राजग के उम्मीदवार करेंगे नामांकन : राजग के उम्मीदवार आदित्य नारायण पांडेय मंगलवार को नामांकन दाखिल करेंगे. भाजपा की तरफ से नामांकन के लिए तैयारियां पूरी कर ली गयी हैं. मिंज स्टेडियम को आमसभा के लिए दुल्हन की तरह सजाया गया है.
नामांकन में भाजपा के वरिष्ठ नेता तथा प्रतिपक्ष के नेता नंदकिशोर यादव शामिल होंगे. इनके अलावा सांसद जनक राम, पूर्व पर्यटन मंत्री राम प्रवेश राय, विधायक सुबास सिंह, इंद्रदेव मांझी आदि सभा को संबोधित करेंगे.
10.09 करोड़ के मालिक हैं प्रत्याशी सत्यदेव दास
प्रत्याशी महंत सत्यदेव दास 2.10 लाख रुपये हाथ में लेकर चुनाव मैदान में उतरे हैं. विभिन्न बैंकों में 4.54 करोड़ की राशि खाते में जमा है. उन्होंने भूदेव संस्कृत विद्यालय, गोपालगंज से मध्यमा से डिग्री हासिल की है. सिधवलिया थाना क्षेत्र के दंगसी के रहनेवाले महंत चंद्रदेव दास के पुत्र सत्यदेव दास 10.09 करोड़ के मालिक हैं. 7 लाख की तीन अलग- अलग लग्जरी गाड़ियों में चलने का शौक है.
2 सौ ग्राम सोना (मूल्य 6 लाख) तथा दोनाली बंदूक भी इनके नाम हैं. नामांकन के दौरान दिये गये हलफनामे में दंगसी में 10 बिगहा जमीन, गोपालगंज में चार कट्ठा जमीन 10 लाख रुपये की, दंगसी में एक हजार वर्ग फुट का मकान है. इन पर किसी तरह का आपराधिक मामला दर्ज नहीं है. महंत 19.21 लाख का वार्षिक आय रिटर्न दाखिल कर चुके हैं.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें