संवाददाता, गोपालगंजबाल सुधार गृह, छपरा से गोपालगंज स्थित जूबेनाइल कोर्ट में पेशी के लिए आये आधा दर्जन बाल बंदियों ने कोर्ट में हाजिरी के दौरान न्यायालय से छपरा बाल सुधारगृह नहीं भेजने की गुहार लगायी. बाल बंदियों ने बताया कि बाल सुधार गृह में उनके साथ मारपीट की जाती है तथा रंगदारी में दो हजार तो कभी पांच हजार रुपये की मांग की जाती है. छपरा के लोकल बाल बंदी गोपालगंज से गये बाल बंदियों की पिटाई करते हैं. लोकल बंदियों को बाल सुधार गृह के अधिकारियों की शह मिली है. इतना ही नहीं बाल सुधार गृह से भागे चार बंदियों ने भी शुक्रवार को कोर्ट में हाजिर हुए तथा प्रताड़ना की कहानी कोर्ट से बतायी. वहां के लोकल बंदियों के द्वारा पिटाई के चोट के निशान भी कोर्ट को दिखाया. वहीं, एक बाल बंदी का एक हाथ तोड़ दिया गया है. बंदियों ने अपने अपने अधिवक्ताओं के माध्यम से भी कोर्ट से गुहार लगायी है कि उन्हें गोपालगंज स्थित जेल में भेजा जाये. लेकिन छपरा बाल सुधार गृह नहीं भेजा जाये. पेशी के लिए आये बाल बंदियों में हजियापुर के राजन कुमार शर्मा, कुचायकोट के रामपुर दउदा गांव के आनंद मिश्रा, थावे के बिट्टु पांडेय, बैकुंठपुर कार्यशीला के संजय राय, भठवा बाजार के अंकित कुमार, भोरे के विनय कुमार, मीरगंज के ओमकार शर्मा ने छपरा सुधार गृह नहीं भेजने की गुहार लगायी है.बाल सुधार गृह में किशोर बंदियों के साथ हुई मारपीट की बात सुनते ही किशोर बंदियों के अधिवक्ताओं ने भी कोर्ट से किशोर बंदियों की रक्षा की बात कहते हुए गोपालगंज में ही बाल सुधार गृह खोलने क मांग की तथा कोर्ट को हस्तक्षेप करने की गुहार लगायी.
BREAKING NEWS
बंदियों ने बाल सुधार गृह जाने से किया इनकार
संवाददाता, गोपालगंजबाल सुधार गृह, छपरा से गोपालगंज स्थित जूबेनाइल कोर्ट में पेशी के लिए आये आधा दर्जन बाल बंदियों ने कोर्ट में हाजिरी के दौरान न्यायालय से छपरा बाल सुधारगृह नहीं भेजने की गुहार लगायी. बाल बंदियों ने बताया कि बाल सुधार गृह में उनके साथ मारपीट की जाती है तथा रंगदारी में दो हजार […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement